इंटरसेप्टर व्हीकल (Interceptor vehicle) से मौत बनकर दौड़ रहे वाहनों को पकड़ा
इंटरसेप्टर व्हीकल से तीन मार्गों पर चलाया चेकिंग अभियान
उज्जैन। इंटरसेप्टर व्हीकल की मदद से इंदौर फोरलेन पर मौत बनकर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने रविवार को इंटरसेप्टर व्हीकल (Interceptor vehicle) की मदद से चालानी कार्रवाई की। पुलिस ने इंदौर फोरलेन सहित देवास रोड, उन्हेल रोड और आगर रोड नाका पर अभियान चलाया था।
पुलिस नहीं रोक पाई पाड़ों की लड़ाई, अब कहा होगी कार्रवाई
रविवार को माधवनगर सीएसपी विनोद कुमार मीणा, नानाखेड़ा सीएसपी वंदना चौहान और जीवाजीगंज सीएसपी एआर नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इंटरसेप्टर व्हीकल (Interceptor vehicle) से चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत सबसे अधिक कार्रवाई इंदौर फोरलेन पर की गई। फोरलेन से निकलने वाले अधिकांश वाहन मौत बनकर दौड़ रहे है, अर्थात वाहनों की गति बहुत अधिक रहती है। पुलिस की टीम ने इंदौर फोरलेन स्थित निनोरा टोल पर चेकिंग पॉइंट लगाकर दो पहिया व चार पहिया लगभग 100 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें से 70 वाहनों की गति तय मानक से अधिक पाई गई। जिसके बाद सभी वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
इंटरसेप्टर व्हीकल रखता है संदिग्ध वाहनों पर नजर
इसके अलावा पुलिस की टीम ने आगर रोड नाका प्वाइंट पर अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान बेरिकेडिंग लगाकर ओवर स्पीड वाहन, बिना लाइसेंसी, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट वाले दो पहिया व चार पहिया को चेक किया गया। इसके अलावा यहां से गुजरने वाले संदिग्ध वाहन को बारीकी से चेक किया गया। पुलिस टीम ने इस प्रकार कुल 60 दो पहिया व चार पहिया वाहन चेक किए। जिसमें 10 वाहनों के लगभग के चालान बनाए गए।
देर रात तक पटाखे फोड़े तो पुलिस ने किया केस दर्ज
इंटरसेप्टर व्हीकल से बनाए चालान
इसके अलावा इंटरसेप्टर व्हीकल की सहायता से उन्हेल रोड पर कुल 44 वाहन चेक किए गए जिसमें 04 ओवर स्पीड वाहनों के चालान बनाए गए। वहीं देवास रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाकर लगभग 50 गाड़ियों को चेक किया गया जिसमें 26 गाड़ियों के चालान बनाए गए। कुल मिलाकर रविवार को उज्जैन पुलिस द्वारा 254 दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमें लगभग 110 वाहनों के चालान बनाए गए
छात्र ने बनाई खुद के अपहरण की कहानी
ऐसे काम करता है इंटरसेप्टर व्हीकल
इंटरसेप्टर व्हीकल की स्पीड राडार में लेजर टेक्नालाजी के कैमरे लगे हुए है, जो महज 0.3 सेकेण्ड में 800 मीटर की दूरी से ऐसे वाहनों की स्पीड माप लेता है जो ओव्हर स्पीड से सड़कों पर दौड़ते है। इसके अलावा कम रोशनी व रात के समय भी इंटरसेप्टर व्हीकल वाहनों के नंबर प्लेट को ट्रेक कर लेता है। इंटरसेप्टर व्हीकल में लगे कैमरों की मदद से 300 मीटर दूर स्थित वाहन की नंबर प्लेट को भी आसानी से पढ़ा जा सकता है। इंटरसेप्टर व्हीकल में जीपीएस साऊण्ड मीटर, स्पीड राडार और टिंट मीटर भी रहते है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…