इंजीनियर की हत्या, ढांचा भवन के समीप बदमाशों ने किया हमला
इंजीनियर अपने साथी के साथ जा रहा था घर, 4 से 5 बदमाशों ने किया हमला
उज्जैन में ढ़ाचा भवन के समीप इंजीनियर की शनिवार-रविवार रात में नृशंस हत्या कर दी गई। घटना जीरो पॉइंट ब्रिज से ढांचा भवन के बीच हृदयेश्वर महादेव मंदिर के सामने हुई। पुलिस के अनुसार इंजीनियर इंदौर से शादी समारोह में शामिल होकर अपने साथी के साथ अपने घर जा रहा था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
Murder -दोस्ती में दगा, घायल युवक की तीन दिन बाद मौत
देवास गेट पुलिस ने बताया कि पंकज पिता शीतल प्रसाद कनोजिया 28 साल निवासी कुशवाहा बस्ती ग्राम उचेहरा जिला सतना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उज्जैन में बनाए जा रहे मकानों को बनाने वाली कंपनी में फिल्ड इंजीनियर था। शनिवार-रविवार देर रात में जीरो पॉइंट ब्रिज और ढ़ाचा भवन के बीच हृदयेश्वर महादेव मंदिर के समीप अज्ञात बदमाशों ने हथियार से हमला कर इंजीनियर की हत्या कर दी। घटना के समय मृतक पंकज का साथी सुदामा भी साथ में था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
नकाबपोश बदमाशों ने चकरावदा टोल पर की तोड़फोड़
अचानक कर दिया हमला
पुलिस ने बताया कि इंजीनियर पंकज और कंप्यूटर ऑपरेटर सुदामा अपने दोस्त पिंकेश की बारात में इंदौर गए थे। जहां से दोनों बाइक से वापस उज्जैन आ गए थे। रात तकरीबन 1:30 बजे घर जाते समय ढांचा भवन मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के सामने पंकज ने बाइक रोकी और टॉयलेट करने के लिए सड़क की दूसरी ओर चला गया। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए चार से पांच बदमाशों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया।
तस्कर से लाखों की स्मैक जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
जान बचाने की लगाई दौड़
घटना के समय इंजीनियर पंकज का दोस्त सुदामा सड़क की दूसरी ओर था। बदमाशों ने पंकज को गंभीर रूप से घायल कर दिया और वे सुदामा की ओर आए तो उसने जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी। कुछ देर बाद बदमाश भी मौके से भाग निकले। इसके बाद सुदामा पंकज के पास आया और तत्काल उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां कुछ देर चले इलाज के बाद पंकज ने दम तोड़ दिया।
गुंडों की गैंग फिर से सक्रिय, आधा दर्जन वाहनों के कांच फोड़े
सतना से आ रहे परिजन
घटना के बाद पुलिस ने इंजीनियर पंकज के परिजनों को जानकारी दे दी है। जिसके बाद उसके परिजन उज्जैन आने के लिए निकल पड़े हैं। पुलिस का कहना है कि पंकज पिछले 5 सालों से उज्जैन में किराए के मकान में रह रहा है। वह वर्तमान में एमआर 5 स्थित तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में रह रहा था। घटना के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…