उज्जैन के मसाला व्यापारी के साथ लाखों की ठगी
-7 टन हल्दी मंगवाकर जयपुर के दो लोगों ने नहीं दिए रुपए
उज्जैन में रहने वाले मसाला व्यापारी ने ऑनलाइन वेबसाईट के माध्यम से राजस्थान में जयपुर के दो लोगों से संपर्क कर 7 टन हल्दी का सौदा किया था। लेकिन माल पहुंचने के बाद आरोपियों ने रुपए नहीं दिए और व्यापारी के साथ लाखों की ठगी कर दी।
उज्जैन। Sun-11 July 2021
नीलगंगा चौराहा निवासी एक मसाला व्यापारी को जयपुर के दो लोगों ने 9 लाख रुपए से अधिक का चूना लगा दिया। आरोपियों ने मसाला व्यापारी से 7 टन हल्दी मंगवाकर रुपए नहीं दिए। कई दिनों पर परेशान होने के बाद व्यापारी ने नीलगंगा थाने में केस दर्ज करवाया है।
नीलगंगा पुलिस ने बताया कि राकेश शर्मा पिता रामेश्वर दयाल 45 सालर् निवासी नीलगंगा चौराहा पर ही राकेश मसाला हाऊस के नाम से फर्म संचालित करता है। वह इंडिया मार्ट सेलिंग वेबसाइट के माध्यम से मसाला क्रय विक्रय करता है। 22 मई को उसने नवकार ट्रेडिंग के संचालक राकेश जैन निवासी सांगानेर जयपुर और विकास देवड़ा प्रोप्रायटर श्रीजी ट्रेडर्स सांगानेर जयपुर से 70 रुपये व 90 रुपये किलो के भाव से दो टन व 5 टन हल्दी सप्लाय का सौदा किया था।
यह भी पढ़ें…Ujjain-अपहरण के बाद किशोर की हत्या
जमा नहीं करवाए रुपए
राकेश शर्मा ने नीलगंगा चौराहे से 24 मई को ट्रक में हल्दी लोड कर राकेश जैन को जयपुर भेजी। ट्रक जयपुर नाके पर पहुंचने के बाद राकेश जैन ने नो इंट्री की बात कहकर अपने वाहन में माल क्रासिंग करवाया। इस दौरान राकेश शर्मा ने माल की डिलेवरी होने पर रुपयों की मांग की तो राकेश जैन ने कुछ देर में आरटीजीएस के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करने की बात कही लेकिन पूरे दिन रुपये खाते में ट्रांसफर नहीं किये।
यह भी पढ़ें…प्रतिबंध पर भारी आस्था, घाटों पर कई लोगों ने किया स्नान
दो फर्म संचालकों पर केस
दूसरे दिन राकेश शर्मा ने विकास देवड़ा को भी हल्दी से भरा ट्रक जयपुर भेज दिया। विकास देवड़ा ने भी ट्रक से माल क्रासिंग किया लेकिन रुपये नहीं दिये। दोनों फर्म के संचालकों से बार-बार रुपयों की मांग करने के बाद भी कुल 7 टन हल्दी के रुपये नहीं दिये गये। जिस पर राकेश ने नीलगंगा थाने पहुंचकर राकेश जैन और विकास देवड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें…
त्रिवेणी घाट पर स्नान किया तो होगी FIR
उज्जैन में जल संकट: 2 दिन छोड़कर होगा जल प्रदाय
उज्जैन ईओडब्ल्यू EOW ने पकड़ा रिश्वतखोर ऑपरेटर
ब्लैक फंगस का कहर: 7 मरीजों की आंख निकाली
तीन स्थानों पर सनसनीखेज चोरी की वारदात
वैक्सीनेशन सेंटरों पर हंगामा, पुलिस ने तीन को लोगों को पकड़ा
ब्लैक बोर्ड पर सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी
Ujjain-तीसरी नजर से नहीं बच पाए लूटेरे, 4 वारदात कबूली
UJJAIN-बहनों के साहस के आगे पस्त हो गया लुटेरा
मंत्री यादव ने कैदियों से पूछा रोज मिलता है ऐसा भोजन
पत्नी के लिए लूट कर ले गया था लाल साड़ी
Ujjain : दुकानदार के गले पर चाकू अड़ाकर 1 साड़ी लेकर भाग गया
हासामपूरा जैन मंदिर में सनसनीखेज चोरी की वारदात
VIRAL VIDEO-सामने आया क्राईम ब्रांच की कार्रवाई का सच…
UJJAIN-भेरूगढ़ प्रिटिंग कारखाने में लगी भीषण आग
टैटू ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, मुथूट फायनेंस में हुई थी चोरी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…