उज्जैन न्यूज डी मार्ट के पीछे युवक को गोली मारी
उज्जैन न्यूज लेन-देन को लेकर आरोपी और घायल के बीच हुआ था विवाद
उज्जैन न्यूज उज्जैन में इंदौर रोड स्थित डी मार्ट के पीछे बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी। घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के अनुसार पूराने लेन-देन को लेकर आरोपी और घायल के बीच विवाद हुआ था। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े…
सरकार दे रही हर महीने 1800 रुपये! कहीं आपके पास तो नहीं आया वायरल मैसेज
ऑनलाइन गेम तीन पत्ती ने ली छात्र की जान, पैसे के लालच में लग गई जुए की लत
देवास रोड पर पेड़ से टकराई बस, आधा दर्जन यात्री घायल
उज्जैन न्यूज नागझिरी पुलिस ने बताया कि मोती नगर निवासी 27 वर्षीय लखन पिता मोहनलाल राठौड़ को डी मार्ट के पीछे रहने वाले रवि ठाकुर ने देशी कट्टे से गोली मार दी। गोली युवक के सिर में लगी है। जिसके कारण मौके पर ही अचेत होकर गिर गया। गोली लगने के बाद उसे युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे संजीवनी अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर और अस्पताल में नागझिरी पुलिस पहुंच गई थी।
यह भी पढ़े…पांच तस्कर गिरफ्तार, लाखों का गांजा जब्त
रात में दी थी धमकी
घायल के पिता मोहनलाल ने बताया कि लखन ने रवि से 7 महीने पहले 25 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। रवि ने ये रुपये किसी वासु नामक व्यक्ति से उसे दिलवाए थे। लखन को भी रवि से 37 हजार रुपये लेने थे। इसी बात को लेकर बदमाश रवि बुधवार रात लखन के घर पहुंचा था। जहां उसने विवाद करते हुए देख लेने की धमकी दी। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।
ईंट भट्टे पर कर रहा था काम
पुलिस ने बताया कि गोली लगने से लखन गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। लखन खुद की टैक्सी चलाता है। 15 दिन से उसकी टैक्सी खराब पड़ी है। जिसके चलते वह ईंट भट्ठे पर काम करने लगा था सुबह घर से भट्टे पर जाने का बोलकर घर से निकल था।
WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…