उज्जैन पुलिस को मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता
33 लाख रुपए की चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया
पुलिस ने जप्त की चुराई गई नगद राशि
उज्जैन। पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। 5 दिन पूर्व इंदौर रोड स्थित कीर्ति नगर में हुई 33 लाख रुपए की चोरी का खुलासा सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह द्वारा किया गया। आरोपी को नानाखेड़ा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रुप से दबोचा है। वारदात में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
इंदौर रोड स्थित कीर्ति नगर निवासी सीमेंट सरिया व्यवसायी सत्यम पिता अनिल कुमार जैन 27 साल के मकान की खिड़की की ग्रिल उखाड़कर अज्ञात बदमाशों ने सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने अलमारी में रखी 33 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। सत्यम जैन ने इस मामले में 17 जून को नानाखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। लाखों रुपए चोरी की सूचना पाकर एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी सीएसपी एचएन बाथम और थाना प्रभारी सतनाम सिंह ने तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। वहीं दूसरी ओर साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह ने भी अपनी ओर से आरोपियों की खोजबीन करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर जांच की। लगातार पांच दिन कार्रवाई करते हुए पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना से पुलिस ने शराफत शाह पता छुट्टन शाह 29 साल निवासी बेगमपुरा को दबोचा। पुलिस ने जब शराफत से पूछताछ की तो उसने कीर्ति नगर में चोरी करने की वारदात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस बेगम बाग कॉलोनी निवासी सलमान उर्फ सुक्कू पिता सलीम पठान के घर पहुंची। लेकिन पुलिस को सलमान नहीं मिला कड़ी पूछताछ करने के बाद शराफत और सलमान के घर से 33 लाख रुपए बरामद कर लिए।
यह था मामला…
c
गौरतलब है कि सीमेंट और सरिया व्यवसायी सत्यम जैन 23 मार्च से ही कीर्ति नगर स्थित अपने घर पर ताला लगा कर पैतृक गांव छतरपुर स्थित नौगांवा रहने के लिए चले गए थे। 17 जून को जब वह परिवार के साथ घर पहुंचे तो उन्हें घर का ताला तो लगा हुआ मिला। लेकिन अंदर पहुंचने पर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। शंका होने पर सत्यम ने अलमारी देखी तो उनके होश उड़ गए। उसमें रखी नकदी गायब थी। जिसके बाद सत्यम ने तुरंत नानाखेड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी। जांच के दौरान पुलिस ने सत्यम के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी थी। इसमें दोनों आरोपी स्पष्ट नजर आ गए थे। यहीं से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देंगे जानकारी
इस पूरे घटनाक्रम में आश्चर्यजनक बात यह रही कि सत्यम जैन ने चोरी की घटना के बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उनके घर में से 8 से 10 लाख रुपए की नगदी चोरी हुई है। लेकिन पुलिस ने जब जांच की और आरोपी शराफत को दबोचा तो मामला 33 लाख रुपए की चोरी का निकला। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह का कहना था कि प्रारंभिक रूप से फरियादी ने 10 लाख रुपए की नगदी बताई थी। लेकिन आरोपियों के कब्जे से इससे कहीं अधिक राशि जप्त की गई है। जिसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी जाएगी।
ऑटो चलाते हुए की थी रैकी
पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल सलमान ऑटो चालक है। लॉकडाउन समाप्त हो जाने के बाद सलमान लगातार ऑटो से शहर की कालोनियों पर नजर रखे हुए था। इस दौरान उसकी नजर कीर्ति नगर स्थित सत्यम जैन के मकान पर पड़ी। उसे जब विश्वास हो गया कि मकान में कोई नहीं है तो वहां एक बार चोरी की वारदात करने के लिए वहां गया भी था। लेकिन वह ताला नहीं तोड़ पाया। जिसके बाद उसने शराफत को अपनी योजना में शामिल किया। शराफत भी उन दिनों अंजूश्री कॉलोनी के पीछे एक मकान में पीओपी का काम कर रहा था। योजना के अनुसार दोनों आरोपियों ने 17 जून की रात को घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक ने की पुरस्कार की घोषणा
5 दिन के अंतराल में लाखों रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए 100 प्रतिशत चोरी की राशि बरामद करने वाली टीम में शामिल साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मानसिंह, प्रवीण सिंह, आरक्षक प्रेम समरवाल, विनोद धाकड़, सोमेंद्र दुबे, कुलदीप भारद्वाज, कन्हैयालाल मालवीय, महेश जाट, कन्हैया शर्मा, राहुल पवार, जितेंद्र पाटीदार, राजपाल चंदेल के साथ ही नानाखेड़ा थाना प्रभारी सतनाम सिंह एसआई चांदनी पाटीदार की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने टीम को 10 हजार रुपए की नकद राशि का पुरस्कार देने की घोषणा की।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…