उज्जैन में लोहे का पुल पर चली गोली, एक घायल
गोली लगने से घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में किया रेफर
उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहे का पुल क्षेत्र में बुधवार रात में एक बदमाश ने एक व्यक्ति पर गोली चला दी। गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई गोली लगने के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत होने पर घायल को इंदौर रेफर किया गया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि लोहे का पुल क्षेत्र में दयाल गेस्ट हाउस के सामने बुधवार रात में 40 वर्षीय इम्तियाज उर्फ इम्तु पहलवान अकेला खड़ा था। इसी दौरान शादाब उर्फ बजाज बाइक वहां आया और उसने इम्तियाज पर गोली चला दी। गोली लगते ही इम्तियाज जमीन पर गिर पड़ा। यह देख कर शादाब मौके से भाग निकला। इम्तियाज को घायल अवस्था में देखकर लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई थी।
क्षेत्र में फैली सनसनी
लोहे का पुल क्षेत्र में गोली चलने से सनसनी फैल गई। गोली लगने के कारण इम्तियाज मौके पर ही अचेत होकर गिर गया था। घटना की जानकारी लगते ही महाकाल थाना पुलिस और सीएसपी पल्लवी शुक्ला तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। सीएसपी ने बताया कि गोली इम्तियाज के पेट में लगी है। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इंदौर रेफर किया है।
चली आ रही थी रंजिश
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शादाब और इम्तियाज के बीच काफी समय से रंजिश चली आ रही है। कुछ दिन पूर्व ही दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद शादाब ने इम्तियाज से बदला लेने की बात भी कही थी। सूत्रों का दावा है कि इम्तियाज और शादाब के बीच क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही है। जिसके चलते शादाब ने इम्तियाज पर गोली चला दी।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…