उज्जैन में फर्जी मैनेजर ने लगाया 15 लाख का चूना
-एक करोड़ का लोन पास करने के लिए मांगी थी प्रोसेसिंग फीस
-
-1 करोड़ का लोन पास करने का दिया झांसा
-
-15 लाख रुपए लेकर फरार
-
-नागझिरी पुलिस ने किया केस दर्ज
उज्जैन में लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला पुलिस के पास पहुंचा है। आरोपी ने फायनेंस कंपनी का मैनेजर बनकर फरियादी को 1 करोड़ रुपए का लोन पास करने का झांसा दिया। इसलिए उसने प्रोसेसिंग फीस के रूप में 15 लाख रुपए लिए। फायनेंस कंपनी का मैनेजर बनकर बदमाश ने एक व्यक्ति को 15 लाख रुपए का चूना लगा दिया।
उज्जैन। Sun-27 Jun 2021
एक करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर हुई लाखों की धोखाधड़ी में नागझिरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी द्वारा कंपनी का मैनेजर बनकर फरियादी को झांसे में लिया और कंपनी की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर फरियादी से रुपए लेता रहा। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
नागझिरी थाने के एसआई मनोज सेंधव ने बताया कि हामूखेड़ी निवासी प्रकाश पिता कल्याणसिंह यादव अपनी जमीन पर रिसोट डालने के लिये बैंक से लोन लेने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान 29 सितंबर 2020 को उनका संपर्क दोस्त के माध्यम से रवि जादौन निवासी महानंदा नगर से हुआ। प्रकाश यादव को करीब 1 करोड़ का लोन चाहिए था। रवि ने खुद को निजी फायनेंस कम्पनी का मैनेजर बताकर लोन पास कराने का आश्वासन दिया। प्रकाश ने उसके झांसे में आ गया और लोन की प्रोसेस शुरू कर दी। रवि ने लोन के प्रोसेस के साथ दस्तावेजों के नाम कुछ-कुछ महिनों के अंतराल में अलग-अलग माध्यम से 15 लाख 52 हजार रुपये ले लिये।
यह भी पढ़ें…पुलिस टीम पर पथराव कर छुडा ले गए आरोपी, आक्षक घायल
देता रहा झांसा
रवि ने प्रकाश यादव से उक्त रुपए चैक के माध्यम से तो कुछ नगद लिए थे। कई महीने गुजर जाने के बाद एक करोड़ रुपए का लोन नहीं हुआ तो प्रकाश ने रवि पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान रवि ने झांसा देना शुरू करा दिया। रुपए वापस नहीं मिलने पर मामले की शिकायत नागझिरी थाने पहुंची। पुलिस ने शिकायत की जांच की तो सामने आया कि रवि ने प्रकाश के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस का कहना है कि वह किसी भी कंपनी में मैनेजर नहीं था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें…Ujjain-सूट-बूट पहनकर आया बदमाश, ले गया आभूषणों से भरा पर्स
नौकरी के नाम पर ठगा
इसी प्रकार सेठी नगर स्थित रघुकुल अपार्टमेंट निवासी अंशुल व्यास पिता दिनेश व्यास ने एचडीएफसी बैंक में नौकरी के लिये ऑनलाइन आवेदन किया था। उसके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने स्वयं को बैंक का अफसर बताया और ऑनलाइन ही अंशुल का इंटरव्यू लिया जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने 10 हजार रुपये अपने अकाउंट में डलवाये। अंशुल की बहन वर्षा व्यास ने बताया कि रुपए लेने के बाद उक्त व्यक्ति फोन नहीं उठा रहा है। जिसके कारण उन्होने थाने में शिकायत की है।
यह भी पढ़ें…
खिलौने की तहर तोड़ देता था बाइक के लॉक, आरोपी गिरफ्तार
पीएचई कर्मचारी के घर चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
नियमों का पालन किया तो संडे भी हो गया अनलॉक
तस्करों पर सख्त कार्रवाई-60 से अधिक लोगों पर केस दर्ज
वकिल इसलिए पहनते है काला कोट-जरा हटके
भगवान को भी कर दिया क्वारंटाइन, यह है कारण -VIDEO
महाकालेश्वर मंदिर में करना है दर्शन तो देनी होगी यह जानकारी
चार फोन में एक साथ चला सकेंगे आपका व्हाट्सएप
पानदरीबा में बदमाशों की दहशत,वाहनों के कांच फोड़े
डकैती डालने के पहले ही पहुंच गई पुलिस बदमाशों को भेजा जेल
पानदरीबा में बदमाशों की दहशत,वाहनों के कांच फोड़े
उज्जैन के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, रायसेन में हादसा
उज्जैन पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आयकर आयुक्त
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…