उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
पंथपिपलाई में बाईक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम
उज्जैन में सांवेर से बीडी बेचकर लौट रहे मुनीम और वाहन चालक को बाईक पर सवार होकर आये नकाबपोश बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झोंक कर लाखों की लूट कर दी। इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उनके पास रखे साढ़े तीन लाख रूपए लूट कर ले गये, बदमाशों ने मुंह पर नकाब बांध रखा था।
सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि बोलेरो पीकअप में सवार मुनिम महेश पिता हिरालाल निवासी लक्ष्मीनगर और वाहन चालक अरूण पिता मोतीलाल निवासी मक्सी को ग्राम पंथपिपलाई से बाहर निकलते समय बाईक पर सवार होकर आये तीन नकाबपोश बदमाशों ने रोका और आंखों में मिर्ची झोंक दी। दोनों कुछ समझ पाते उससे पहले बदमाशों ने मारपीट करते हुए उनके पास रखे साढ़े तीन लाख रूपए की नगदी से भरा बैग लूटकर भाग गये।
बैग में रखे थे रुपए
उज्जैन स्थित दौलतगंज में गणेश टैडर्स के पास 30 नंबर बीडी की एजेंसी है। गणेश टेडर्स का मुनीम महेश वाहन चालक अरूण के साथ बीड़ी बेचने सांवेर गयाथा, जहां से वापस लौटते समय यह नकाबपोश बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों को पहले से पता था कि इनके पास लाखों रूपए नगदी है।
सामने आई फुटेज
लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश सीसीटीवी फूटेज में नजर आ रहे है, जो शुरू से मुनिम और बोलेरो पीकअप पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही ग्राम पंथपिपलाई से वाहन उज्जैन-इंदौर फोरलेन की ओर पहुंचने वाला था, उससे पहले ही नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। सीसीटीवी में भी बदमाश पूरी तरह दिखाई नही दे रहे है।
जांच में जुटे अधिकारी
लूट की घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, सीएसपी वंदना ठाकुर, थाना नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज भी चेक किये। सीसीटीवी में वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों नकाबपोश बदमाश बाइक से भागते हुए नजर आ रहे हैं।
भाग निकले बदमाश
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद संभवत: उज्जैन की ओर भागे है, क्योंकि पंथपिपलाई से नजदीक उज्जैन ही एक बड़ा शहर है, जहां वह आसानी से पुलिस को चकमा दे सकते है। हालांकि पुलिस उज्जैन में स्थित टोल नाके के फूटेज भी खंगाल रही है।
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…