उज्जैन में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
24 मई से किसानों की सुविधा के लिए खाद बीज की दुकानें खुलेंगे
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में रविवार को निर्णय लिया गया कि उज्जैन जिले में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक जारी रहेगा। कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई है।
उज्जैन। Sun-16 May 2021
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण गिरफ्तार कम नहीं होने के कारण एक बार फिर से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने पर सहमति बनी। रविवार को लिए गए निर्णय के अनुसार उज्जैन जिले में 31 मई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में भी सख्ती की जाएगी।
मध्य प्रदेश में भले ही कोरोना से पीड़ित मरीजों की रिकवरी के प्रतिशत में इजाफा हुआ है। लेकिन अभी भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। यही कारण है कि रतलाम सहित कुछ अन्य जिलों में कोरोना कर्फ्यू की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। उसी अनुसार रविवार को उज्जैन जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाए जाने पर सहमति बनी। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह सहित जिले के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। शहर वासियों की सुविधा के लिए चश्मे की दुकान सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति भी दी गई है।
सख्त होगी कार्रवाई
बृहस्पति भवन में आयोजित हुई बैठक में बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम के प्रयास के साथ साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर भी जिला प्रशासन द्वारा सख्ती की जाए। जिस पर अधिकारियों ने सहमति जताते हुए आने वाले दिनों में समाज के दुश्मनों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
खाद बीज की दुकान खुलेगी
गौरतलब है कि आने वाले दिनों में सोयाबीन सहित अन्य फसलों की बुवाई के लिए किसानों द्वारा कृषि भूमि की जुताई की जाएगी। उसको देखते हुए 24 मई से खाद बीज और कृषि उपयोगी दवाओं की बिक्री के लिए दुकानें खोली जा सकेगी। निर्देश के अनुसार दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क का उपयोग करते हुए कोरोना गाइडलाइनका पालन करते हुए व्यापार कर सकेंगे।
गांव में होगी सर्चिंग
कोरोना संक्रमण शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है। यही कारण है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। बैठक में इस बात पर भी निर्णय हुआ कि बुखार और सर्दी खांसी के इलाज के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही सर्चिंग अभियान चलाकर बीमार मरीजों को तत्काल उपचार भी दिया जाएगा।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…