बाइक का लॉक नहीं खुला तो एक्टिवा चोरी कर ले गया बदमाश-video
-एक्टिवा चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने केस दर्ज किया
उज्जैन। सोशल मीडिया पर एक्टिवा चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक एक चोर पहले बाइक का लॉक खोलने का प्रयास करता है। लॉक नहीं खुलने पर वह समीप खड़ी एक्टिवा चोरी करके ले गया। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। लगभग हर दिन दो से तीन बाइक चोरी होना अब आम बात हो चली है। वहीं पुलिस भी इन वाहन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है। यहीं कारण है कि बदमाशों हौसले इतने बुलंद हो गए है कि सुबह, शाम और रात में बेखौफ होकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते है। ऐसा ही एक मामला माधवनगर थाना क्षेत्र की भार्गवनगर कॉलोनी में देखने को मिला। जहां पर बदमाश ने दिन दहाड़े एक्टिवा चुरा ली। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। देखने वाली बात है कि इतना सब होने के बाद भी पुलिस क्या एक्टिवा चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ पाएगी।
Ujjain me vahan chori… pic.twitter.com/fDrV4I9z9i
— Deepak bharti (@deepakbharti4) November 8, 2021
वीडियो देखें
पुलिस नहीं रोक पाई पाड़ों की लड़ाई, अब कहा होगी कार्रवाई
यहां से ले गया एक्टिवा
वेदनगर के समीप एलपी भार्गव नगर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक प्रदीप पिता लक्ष्मण दास के घर के बाहर से रविवार दोपहर 3 बजे एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 डीएक्स 4087 अज्ञात बदमाश एक्टिवा चोरी कर ले गया था। घर के बाहर जब एक्टिवा नहीं मिली तो प्रदीप ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेख देखने पर प्रदीप को जिस बात की शंका थी वहीं हुआ। उसने तत्काल माधवनगर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत की।
देर रात तक पटाखे फोड़े तो पुलिस ने किया केस दर्ज
चाबी लगाकर किया प्रयास
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में एलपी भार्गव नगर में प्रदीप दास के घर के बाहर का बताया जा रहा है। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक युवक घर के बाहर खड़ी दो बाइक और एक एक्टिवा में से एक बाइक के लॉक में चाबी लगाकर उसे खोलने का प्रयास करता है। लॉक नहीं खुलने पर वह समीप खड़ी एक्टिवा लेकर भाग निकलता है। हालांकि एक्टिवा चोरी कर ले जाते हुए आरोपी का वीडियो एक पेड़ के कारण स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी के हुलिये के आधार पर उसकी पहचान करने के प्रयास कर रही है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…