एक हजार रुपए के लिए 80 साल के वृद्ध की हत्या
-जमीन को लेकर भी चल रहा था विवाद, दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंचे आरोपी
उज्जैन।
खाचरौद के समीप ग्राम सखतखेड़ी में एक हजार रुपए के लिए 80 साल के वृद्ध की हत्या एक परिवार के लोगों द्वारा कर दी गई। घटना के बाद आरोपी पक्ष थाने में दुष्कर्म की झूठी शिकायत करने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार दोनो पक्षों के बीच पिछले काफी समय से जमीन को लेकर भी विवाद चला आ रहा है।
खाचरौद तहसील के ग्राम सखतखेड़ी निवासी हीरालाल पिता बगदीराम और कालूराम पिता नानूराम के बीच खेत की जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। कई बार दोनों परिवारों के बीच विवाद और उसके बाद समझोते हो जाते थे। पुलिस के अनुसार कालूराम ने कुछ समय पहले हीरालाल को एक हजार रुपए उधार दिए थे। इसी बात को लेकर रविवार रात में कालूराम शराब के नशे में घर आया तो उसने हीरालाल से विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा की कालूराम, पुत्र नंदू उर्फ नन्दराम और पत्नी रेश्मबाई ने एक साथ मिलकर हीरालाल पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे घर के आसपास चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर घर में मौजूद हीरालाल का भाई मांगीलाल 80 साल बाहर आया और बीच बचाव करने लगा। इसी दौरान आरोपियों ने एक लाठी से मांगीलाल के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। यह देख आरोपी घबरा गए। हीरालाल के परिजनों ने तुरंत डायल 100 को सूचना दी।
शिकायत लेकर पहुंंचे थाने
मांगीलाल के जमीन पर गिरते ही कालूराम का परिवार वहां से चला गया। उन्हें शंका हो गई थी की मांगीलाल की मौत हो गई है। कालूराम पुत्र नंदू और पत्नी रेश्मबाई अपनी पुत्री को लेकर खाचरौद थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को झूठी शिकायत दर्ज करवाना चाहिए। उन्होनें पुलिस को बताया कि हीरालाल के परिवार के लोगों द्वारा उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया है। लेकिन तब तक पुलिस के पास मामले की जानकारी पहुंच चुकी थी।
तीनों आरोपी हिरासत में
खाचरौद थाना प्रभारी रविन्द्र बारिया ने बताया कि आरोपियों को झूठ पकड़ा और उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी और फरियादियों के बीच अक्सर जमीन और अन्य बातों को लेकर विवाद होता था। इसी बात को लेकर डेढ़ माह पहले भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था। रविवार को हुई मारपीट में 80 साल के वृद्ध की मौत हो गई। जबकि उसका भाई घायल हो गया। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह भी पढे…
मां को करता था परेशान इसलिए कर दी बस चालक की हत्या
कलेक्टर ने भाजपा नेता गोलू शुक्ला पर FIR करने के दिए आदेश
फर्जी हस्ताक्षर करने वाले को बनाया जांच अधिकारी
उज्जैन में टोटल लॉकडाउन, सड़के रही सुनी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…