ऑनलाइन करने होेंगे भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन
-रात 12 बजे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट
हाईलाईट–
-
दर्शन से मुक्त हो जाता है कालसर्प दोष
-
इस साल भी होंगे ऑनलाइन दर्शन
-
रात 12 बजे होगी त्रिकाल पूजा
-
साल में एक दिन खुलते है पट
विश्व प्रसिद्ध भवागन महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर स्थित भगवान नागचंदे्रश्वर के दर्शन साल में एक बार होते है। कोरोना गाइडलाइन के कारण इस बार केवल ऑनलाइन दर्शन होंगे।
उज्जैन। Thu-12 Aug 2021
उज्जैन (Ujjain) में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के कारण इस साल भी श्रद्धालुओं को भगवान नागचंद्रेश्वर (Nagchandreshwar) के दर्शन ऑनलाइन (Online) ही करना होंगे। आज रात 12 बजे से भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 24 घंटों के लिए खोले जाएंगे। श्रद्धालु मंदिर समिति की वेबसाइट और ऐप के माध्यम से भगवान के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे।
नागपंचमी पर महाकाल मंदिर में स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन का बहुत महत्व माना जाता है। साल में केवल 24 घंटों के लिए ही आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खुलते है। लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना गाइडलाइन के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। हालांकि अब भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन ऑनलाइन आसानी से किए जा सकते है। महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि श्रद्धालु महाकाल मंदिर की वेबसाइट और ऐप पर ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। महाकाल के दर्शन नियमानुसार प्री-बुकिंग के आधार पर ही होंगे। पट खोलकर महानिवार्णी अखाड़े के महंत विनीत गिरी, विधि-विधान से भगवन नागचंद्रेश्वर की पूजा करेंगे।
रात में होगी त्रिकाल पूजा
नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर की त्रिकाल पूजा होगी। श्री पंचायती महानिवार्णी अखाड़े के महंत विनीत गिरी व कलेक्टर आशीष सिंह गुरुवार रात 12 बजे पट खुलने के बाद प्रथम पूजन व अभिषेक करेंगे। शुक्रवार 13 अगस्त दोपहर 12 बजे अखाड़े द्वारा पूजन किया जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति 13 अगस्त को श्री महाकालेश्वर भगवान की सांध्य आरती के बाद श्री नागचंद्रेश्वर भगवान की पूजन आरती महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी-पुरोहित करेंगे। पूजन के बाद मंदिर के पट रात 12 बजे बंद होंगे। 12 अगस्त की रात 12 से 13 अगस्त की रात 12 बजे तक नागचंद्रेश्वर के पट खुले रहेंगे।
विश्व में एकमात्र प्रतिमा
नागचंद्रेश्वर मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग विराजमान है। गर्भगृह के बाहर दीवार पर 11वीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमा है। इसमें फन फैलाए नाग के आसन पर शिव-पार्वती बैठे हैं। मान्यता है यह एकमात्र प्रतिमा है जिसमें भगवान शिव-पार्वती सर्प शय्या पर विराजमान हैं। नागपंचमी के दिन प्रतिमा के दर्शन मात्र से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है। यहीं कारण है साल में एक दिन पट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते थे।
यह भी पढ़ें…शराबी ने डायल 100 के कांच फोड़े, आधा दर्जन धाराओ में केस दर्ज
तीन नागों की मान्यता
महानिवार्णी अखाड़े के महंत विनीत गिरि ने बताया कि कोई लिखित प्रमाण नहीं है, लेकिन संत बताते हैं तीन नागों की मान्यता है। वसूकी, शेष और तक्षक। वासुकी नाग का स्थान प्रयाग में है। शेष नाग समुद्र में भगवान विष्णु की सेवा में रहते हैं। तक्षक ने महादेव की तपस्या कर यह वरदान ले लिया है कि वे शिव के सान्निध्य में रहेंगे। महाकाल के साथ नागचंद्रेश्वर भी यहां विराजित हैं। तक्षक की प्रकृति एकांत है, इसलिए उन्हें एकांत दिया है। वर्ष में केवल एक बार वे दर्शन के लिए प्रकट होते हैं। यह अद्भुत प्रतिमा केवल नागचंद्रेश्वर मंदिर परिसर में ही है। इस दिन नागचंद्रेश्वर के गर्भगृह में प्रवेश करने का महत्व है।
यह भी पढ़ें…Video-मंडी निरीक्षक ने हम्माल से मांगी 8 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा
दुर्लभ है प्रतिमा
11वीं शताब्दी के परमारकालीन महाकाल मंदिर के शिखर पर भगवान नागचंद्रेश्वर का मंदिर स्थित है। मंदिर में शेषनाग पर विराजित भगवान शिव और माता पार्वती की दुर्लभ प्रतिमा है। साल में केवल एक ही बार खुलने वाले इस मंदिर के दर्शन के लिए हर साल करीब 2 से 3 लाख श्रद्धालु आते थे, लेकिन इस बार भी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन ही भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने पड़ेंगे। मान्यता है कि भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन मात्र से ही कालसर्प दोष खत्म हो जाता है। ग्रह शांति, सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना के लिए भी लाखों श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर के दरबार पर मत्था टेकते हैं। पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
व्हाट्सऐप से डाउनलोड करे कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट
उज्जैन पुलिस की इस कार्रवाई से टूट गई बदमाशों की कमर
शिप्रा नदी में तीन युवक डूबे-एक की मौत
पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
Ujjain पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
बाइक में डाला पेट्रोल निकला पानी, पंप पर हंगामा
शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक
जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र
बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल
Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा
हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी
उज्जैन लॉकडाउन ने ली इंजीनियर की जान
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…