कपड़ा व्यवसाई के साथ ऑनलाइन लाखों की धोखाधड़ी
उज्जैन के मिर्जा नईम बेग मार्ग निवासी कपड़ा व्यवसाई के साथ लाखा रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यवसाई ने खाराकुआ थाने में दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।
उज्जैन। Tue-29 Jun 2021
लॉकडाउन के बाद कपड़ा व्यवसाई मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक का नया कारोबार शुरू करने के लिए गुजरात के दो लोगों से संपर्क किया था। लेकिेन उसे क्या पता था कि जिससे वह व्यापार करने जा रहा है वह उसके साथ ही धोखाखड़ी कर देंगे। गुजरात के दोनों लोगों ने 15 लाख रुपए हड़प लिए और माल नहीं पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
खाराकुआं थाना पुलिस ने बताया कि मिर्जा नईम बेग मार्ग निवासी मयूर पिता गुलाब अग्रवाल कपड़ा व्यवसाई है। पिछले साल लॉकडाउन के बाद अक्टूबर 2020 में व्यवसाई मयूर ने इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल का व्यापार शुरू करने के लिए गुजरात निवासी विजय झाला और उसके 2 साथियों से चर्चा की थी। जिसके बाद वह उज्जैन भी आए थे। इस दौरान मयूर को उन पर पूरा विशवास हो गया था। मयूर अग्रवाल ने ऑनलाइन सामान मंगवाने के लिए उनके साथ ऑनलाइन व्यवसाय शुरू कर दिया। कुछ दिन सब कुछ अच्छा चला।
बदमाशों ने कर दिया पुलिस पर हमला, आरक्षक को दांतों से कटा
जमा करा लिए 15 लाख
दोनो ओर से व्यापार ठीक से चलने पर मयूर ने सामान मंगवाने के लिए उनके खातों में रुपए जमा करवा दिए। लेकिन उन्हें सामान भेजना बंद कर दिया। कुछ ही महीनों में उनसे 15 लाख रुपए जमा करा लिए गए तथा सामान की डिलीवरी नहीं दी गई। जब उन्होंने विजय झाला और उनके साथियों से संपर्क किया तो पहले उन्होंने टालमटोल करना शुरू किया। उसके बाद संपर्क ही बंद कर दिया। अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर मयूर अग्रवाल ने मामले की शिकायत आवेदन के माध्यम से पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को दर्ज कराई। जांच के बाद बीती रात पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर गुजरात के धोखे बाजो की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें…खिलौने की तहर तोड़ देता था बाइक के लॉक, आरोपी गिरफ्तार
एटीएम को ही लगा दिया चूना
माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि 16 जून को भरतपुरी स्थित भरतपुरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 2 लोगों ने छेड़खानी करते हुए 49 हजार 500 रुपए रुपए निकाल लिए। शातिर बदमाशों ने पैसे निकालने की प्रोसेस कर ट्रांजैक्शन को रोक दिया। जिसके चलते पैसे दोबारा से खाते में चले गए। लेकिन उन्होंने मशीन से पैसे निकाल लिए। बैंक अधिकारियों ने ही जब घटना को पकड़ा तो एटीएम में लगे कैमरे के फुटेज देखे गए। जिसमें दो बदमाश दिखाई दिए। जिनके खिलाफ थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बैंक डिटेल और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों शातिर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें…
उज्जैन में फर्जी मैनेजर ने लगाया 15 लाख का चूना
पुलिस टीम पर पथराव कर छुडा ले गए आरोपी, आक्षक घायल
Ujjain-सूट-बूट पहनकर आया बदमाश, ले गया आभूषणों से भरा पर्स
पीएचई कर्मचारी के घर चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
नियमों का पालन किया तो संडे भी हो गया अनलॉक
तस्करों पर सख्त कार्रवाई-60 से अधिक लोगों पर केस दर्ज
वकिल इसलिए पहनते है काला कोट-जरा हटके
भगवान को भी कर दिया क्वारंटाइन, यह है कारण -VIDEO
महाकालेश्वर मंदिर में करना है दर्शन तो देनी होगी यह जानकारी
चार फोन में एक साथ चला सकेंगे आपका व्हाट्सएप
पानदरीबा में बदमाशों की दहशत,वाहनों के कांच फोड़े
डकैती डालने के पहले ही पहुंच गई पुलिस बदमाशों को भेजा जेल
पानदरीबा में बदमाशों की दहशत,वाहनों के कांच फोड़े
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…