कार्तिक मेला ग्राउंड में शुरू होगा मवेशी हाट
70 सालों से मवेशी हाट में प्रदेश के कई जिलो से आते है किसान और व्यापारी
उज्जैन। Tue-10 Aug-2021
उज्जैन (Ujjain) में शिप्रा नदी (Shipra River) के समीप कार्तिक मेला ग्राउंड में बुधवार से एक बार फिर से मवेशी हाट (Cattle Haat) शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर व्यापारियों और किसानों में उत्साह भी है। कोरोना काल के कारण मवेशी हाट में केवल बकरा-बकरी की ही खरीदी-बिक्री होती थी। इस बुधवार से पशुपालक गाय और भेंस भी खरीद और बेच सकते है।
गौरतलब है कि कोरोना काल को देखते हुए प्रशासन ने मवेशी हाट पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब जब कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या जीरो हो गई है, तो ऐसी परिस्थित में कार्तिक मेला ग्राउंड में लगने वाला मवेशी हाट एक बार फिर से शुरू किए जाने की घोषणा हो चुकी है। बुधवार 11 अगस्त से हाट लगना शुरू हो जाएगा। मवेशी हाट शुरू होने की सूचना मिलते ही व्यापारी और किसानों के चेहरे खिल उठे है। व्यापारियों का कहना है कि मवेशी हाट में कई किसान और व्यापारी अपने पालतु मवेशियों को लेकर आते है।
सीमेंट-कांक्रीट फर्स
गौरतलब है कि उज्जैन नगर निगम द्वारा संपूर्ण मेला ग्राउंड पर सीमेंट-कांक्रीट से किया गया है। जिसका फायदा मवेशी हाट में आने वाले पशु पालक किसान और व्यापारियों को मिलेगा। व्यापारियों का कहना है कि हाट पूर्ण रूप से सीमेंट-कांक्रीट होने के कारण मवेशियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कच्ची जमीन पर बारिश के दिनों में किचड़ हो जाने के कारण मवेशियों के पैरों में चोट लगने का डर बना रहता है। जबकि उज्जैन में लगने वाले मवेशी हाट में इस परेशानी से छुटकारा मिल जाता है।
सुविधा और सुरक्षा
गौरतलब है कि उज्जैन के अलावा आगर रोड स्थित घोंसला में भी मवेशी हाट लगता है। लेकिन वहां की अव्यवस्थाओं और असुरक्षा को देखते हुए किसान और व्यापारी बहुत परेशान होते है। वहीं जमीन भी कच्ची होने के कारण बारिश के दिनों मेंं किचड़ हो जाता है। जिसके कारण मवेशियों को हाट में ले जाना दुश्वार हो जाता है। इसके अलावा देपालपुर में भी मवेशी हाट लगाया जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से देपालपुर में लगने वाला मवेशी हाट पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुआ है।
व्यापारियों में उत्साह
उज्जैन में मवेशी हाट की शुरू होने पर व्यापरियों ने किसानों और अन्य व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे लोग हाट में शामिल होने के लिए बुधवार 11 अगस्त को उज्जैन पहुंचे। व्यापारी जीया भाई राणा, चंदू पहलवान, नितिन राय, प्रदीप भाई, भुरू भाई भैंस वाले, कमल पहलवान, आशिक पहलवान, पोपट परमार, साबिर भाई, मनी पहलवान, दिनेश राठौर सहित समस्त व्यापारियों में उत्साह है। पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
Video-मंडी निरीक्षक ने हम्माल से मांगी 8 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा
शिप्रा नदी में तीन युवक डूबे-एक की मौत
पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
बाइक में डाला पेट्रोल निकला पानी, पंप पर हंगामा
शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक
जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र
बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल
Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा
हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी
उज्जैन लॉकडाउन ने ली इंजीनियर की जान
UJJAIN-वैक्सीनेशन सेंटर पर इसलिए बुलानी पड़ी पुलिस
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…