कार में ले जा रहे थे गौ मांस, दो आरोपी गिरफ्तार
-कार में भरकर ताजपुर से इंदौर ले जा रहे थे गौ मांस
उज्जैन। गौ मांस तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रभात गश्त के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से साढ़े तीन क्विंटल गौ मांस एक कार में से जब्त किया गया है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।
लोकायुक्त ने रिश्वतखोर खाद्य अधिकारी को पकड़ा
पंवासा पुलिस ने बताया कि एसआई नरेश दीक्षित, प्रधान आरक्षक ईश्वरसिंह नितिन चौहान और आरक्षक संजय को गुरूवार को प्रभात गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ लोग गौ मांस भरकर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मक्सी रोड और आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी की। जिसके बाद पुलिस टीम को हरसौदन फंटे से एक इंडिका कार क्रमांक एमपी 09 पीके 6281 आती हुई दिखाई दी। पुलिस की टीम ने कार को रोका और तलाशी ली तो उसमें गौ मांस मिला।
बेटी हुई तो दे दिया तीन तलाक (Triple talaq) , पति के खिलाफ केस दर्ज
एक आरोपी फरार
पुलिस की टीम ने जैसे ही कार को रौकने का इशारा किया तो उसमें सवार एक आरोपी उतर कर भाग निकला। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया। जबकि दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। कार की तलाशी लेने पर अंदर से गौ मांस बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए गए आरोपी का नाम शैलेन्द्र निवासी घट्टिया, राजू निवासी देवास है। जबकि फरार आरोपी का नाम वसीम है, जोकि इंदौर का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौपा गया है।
डॉक्टर के साथ लाखों की ठगी, लालच देकर ले गए असली सोना
इंदौर ले जा रहे थे गौ मांस
एसआई नरेश दीक्षित ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि आरोपियों द्वारा कार में भरकर प्रतिदिन गौ मांस ताजपुर से इंदौर ले जाया जाता है। इंदौर में ले जाकर आरोपियों द्वारा अन्य लोगों को बेच दिया जाता था। आरोपियों से जब्त की गई कार इंदौर पासिंग है। कार के मालिक के संबंध में भी जांच की जा रही है। जानकारी सामने आई है कि गौ मांस तस्कारी का यह अवैध कारोबार लंबे समय से चला आ रहा था। एक फरार आरोपी की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…