व्यापारी ने कभी नहीं सोंचा था कि प्रशासन उसे साथ ऐसा करेंगा
-5 महीनों से फरार, कार्रवाई के दौरान रिश्तेदारों ने भी मुंह फेरा
उज्जैन। Mon-25 jan 2021
गुंडों बदमाशों के बाद अब जिला प्रशास ने गरीबों का चावल डकारने वाले मनोज जैन के मकान और गोदाम को जेसीबी और हथौड़ों की सहायता से जमींदोज कर दिया। एसडीएम, सीएसपी और नगर की टीम ने सोमवार सुबह मनोज जैन के मकान और उसके बाद गोदाम पर कार्रवाई की।
गौरतलब है कि मनोज जैन निवासी वृंदावनधाम कालोनी इंदौर रोड़ के यहां से अगस्त 2020 में खाद्य विभाग ने सहकारी उपभोक्ता भंडरों से गरीबों को बांटे जाने वाले पीडीएस योजना के चावल की 440 बोरियां जब्त की थी। मनोज जैन के खिलाफ पंवासा थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। पंवासा पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर ही है। उसके बाद भी वह अभी तक नहीं मिला। यहीं कारण है कि सोमवार को एसडीएम संजीव शाहू और सीएसपी पल्लवी शुक्ला सहित नगर निगम की टीम मनोज जैन के घर पहुंची। लेकिन घर में कोई नहीं मिला।
ujjain-दुकान में चोरी करने घुसा चोर, सीसीटीवी में कैद
Ujjain Big breaking-40 फिट गहरी गंभीर नदी में जा गिरी कार, बड़नगर रोड पर हुआ हादसा
ताला तोड़कर निकाला सामान
नगर निगम गैंग के कर्मचारियों ने पहले तो मकान के ताले तोड़े और घर में रखा सामान बाहर सड़क पर रखा। इस दौरान पड़ोसी अपने-अपने मकानों की छत से उक्त घटनाक्रम देखते रहे। निगम ने ही उसके घर का सामना टैक्टर-ट्राली में भरकर अन्य स्थान पर रखवाया। कुछ देर में जेसीबी के हेमर ने मकान की दीवारे तोड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान निगम कर्मचारी छत को हेमर की सहायता से तोड़ रहे है। कुछ ही घंटों में जेसीबी ने मकान को लगभग ध्वस्त कर दिया।
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
उज्जैन में दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस की तैयारी
गोदाम भी तोड़ा
नगर निगम की टीम और अधिकारी दोपहर तक मनोज जैन का मकान तोड़ते रहे। इसके बाद पूरी टीम मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी पहुंची। जहां पर मनोज जैन का गोदाम था। पूरे गोदाम में टीन शेड लगा हुआ था। जिसे नगर निगम की गैंग ने जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उक्त कार्रवाई में भी मनोज जैन का कोई रिश्तेदार या करीबी नहीं पहुंचा।
ujjain- हिरण के शिकारी भी पकड़ाए, तीन दिन की रिमांड पर
बयानों में उलाझा रही पीडित महिला, पुलिस ने कॉलोनाइजर को दी क्लीन चिट
अकाउंट भी सीज
उल्लेखनिय है कि मनोज जैन के गोदाम से लॉकडाउन के दौरान गरीबों को बांटा जाने वाला चावल मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। उसके खिलाफ पंवासा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। लेकिन पिछले 5 महीने से मनोज जैन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास के दावे कर रही है। वहीं दूसरी और मनोज जैन के पर कतरने के लिए प्रशासन ने उसके बैंक अकाउंट भी सीज कर दिए है।
UJJAIN-मास्टर प्लान में मास्टरी…सांसद के पत्र के बाद जागा प्रशासन
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…