चोरों ने मचाया आतंक, परिवार के लोगों को कर दिया कैद
-लाखों की नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लेकर भागे
उज्जैन शहर से लगे चिंतामन के समीप ग्राम टंकारिया में बदमाशों ने एक बड़ी चोरी की वारदात कर दी। बदमाशों ने किसान के घर में धावा बोला और वहां से लाखों रुपए नगदी चुराकर भाग निकले। जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उज्जैन। Thu-17 Jun 2021
चिंतामन थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने किसान के घर सनसनी खेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खिड़की तोड़कर घर में घुसे बदमाशों ने अलमारी में से लाखों रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के पहले बदमाशों ने घर में मौजूद सभी लोगों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया था। जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस टीम और फिगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम जांच के लिये मौके पर पहुंची थी।
चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम टंकारिया निवासी किसान निलेश पिता विष्णु पटेल के मकान पर चोरी की बड़ी वारदात हो गई। जानकारी सामने आते ही थाना प्रभारी प्रवीण पाठक मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार चोर ने खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे और गहरी नींद में सो रहे परिवार के कमरों की बाहर से बंद कर दिया था। इसके बाद समीप के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। भागते समय चोर घर में रखी संदूक भी अपने साथ ले गये। तड़के 3.30 बजे निलेश के पिता नींद से जागे और कमरे से बाहर आने के लिये दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो परिवार को घर में हुई वारदात की जानकारी लगी। उन्होने अपने पुत्र निलेश को आवाज लगाई तो निलेश के कमरे का दरवाजा भी बंद था। निलेश ने बमुश्किल अपने कमरे का दरवाजा तोड़ा और बाहर आकर पिता के कमरे का दरवाजा खोला। उसके बाद खिड़की टूटी और कमरे में सामान बिखरा देख 4 बजे के लगभग पुलिस को चोरी की सूचना दी।
यह भी पढ़ें…अपनी मां की हत्या की, फिर शव के टुकड़े कर खा गया, अब मिली 15 साल की सज़ा
नगदी और आभूषण ले गए
निलेश पटेल ने बताया कि चोरों ने उनके यहां से 5 लाख 30 हजार नगद और 2 सोने के मंगलसू, 3 अंगूठी, 6 जोड़ टॉप्स, 2 चेन, बच्चों के कान की बाली सहित चांदी के आभूषण लगभग 4 से 5 लाख के चोरी किये है। गर्म अधिक होने पर सभी कमरों में रात को कूलर चल रहे थे। जिसके चलते बदमाशों के आने की भनक उन्हे नहीं लग पाई। उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके लिये नगद रुपये घर में रखे हुए थे। बदमाशों ने उस कमरे में चोरी की है, जहां गेहूं भरा हुआ रखा है।
यह भी पढ़ें…अनलॉक होते ही कर दिया था पुलिस की नाक में दम
स्नेफर डॉग भी असफल
चोरी की बड़ी वारदात होने पर बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये फिगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ स्नेफर डॉग को जांच के लिये बुलाया गया था। घर में बिखरे सामान को सूंघने के बाद डॉग ने खेत के दूसरे छोर की ओर दौड़ लगा दी। जहां घर से चुराई गई संदूक पुलिस को पड़ी हुई दिखाई दी। ताला तोड़कर तलाशी लेने के बाद चोर संदूक में रखे कपड़े खेत में ही छोड़कर भाग निकले।
यह भी पढ़ें…उज्जैन के वृद्ध का दावा, शरीर पर चिपक रही लोहे की वस्तु
मजदूरों पर शंका
पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मोगिया-पारदी समाज के हो सकते है। चोरों का सुराग लगाने के लिये पूर्व में वारदात कर चुके चोरों से पूछताछ की जाएगी। वहीं संदिग्धों को हिरासत में लिया जाएगा। थाना प्रभारी पाठक के अनुसार चोरों का सुराग लगाने के प्रयास किये जा रहे है। वहीं पुलिस को निलेश के मकान निर्माण में लगे मजदूरों पर भी शंका है। जिनसे पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें…देखिए कैसे खुलेआम अवैध वसूली करते हैं बेशर्म खाकी वर्दीवाले, SP को आया गुस्सा और फिर…
सूने मकान के टूटे ताले
मक्सीरोड बिजली कार्यालय के पास भी बुधवार को सूने मकान में चोरी होना सामने आया है। माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि मकान मनोज उपाध्याय का है, जो अंजुश्री के पीछे कालोनी में रहने चले गये है। काफी दिनों से उनका मकान सूना था। बदमाशों ने ताला तोड़कर बर्तन और कुछ सामान चोरी किया है। शिकायत के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें…
UJJAIN-चामुंडा माता चौराहे पर दर्दनाक हादसा
Unlock होते ही लूटपाट से दहला भोपाल, देखिए कैसे आधे घंटे में 2 महिलाओं की झपट ले गए चेन
MP News: जब एक दूल्हा बारात लेकर मंडप की जगह पहुंचा थाने, जानें किस बात की थी शिकायत
शिप्रा नदी में इसलिए कुद गया इंदौर का युवक, डूबने से हुई मौत
जुआ घर पर पुलिस की दबिश, लाखों रुपए जब्त
28 जून से इन मंदिरों में श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
नशे की लत ने उसे पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
उज्जैन में आज से बंद हुआ लेफ्ट-राइट
तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने मचाई लूट
मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी ने फांसी लगाई
बेल्ट से बालक कर रहा था स्टंट, फांसी लगने से मौत
नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने सील कर दी दुकानें
बाबा महाकाल के होंगे दर्शन…मगर यह रहेगी शर्त
UJJAIN-पुलिस नहीं पहुंचती तो लूट लेते पेट्रोल पंप
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…