ठेकेदार फर्जी बिल पास करवाने के लिए बना रहा दबाव
- टैंडर 7.80 लाख का, फाईनल बिल 8.40 लाख का और अब मांग रहा 11.40 लाख
मामला… काशी अन्नपूर्णा कंस्ट्रेंक्शन द्वारा वल्लभ नगर में बनाई गई नाली निर्माण का…
धर्मेंन्द्र भाटी, विशेष संवाददाता
नगर निगम उज्जैन में कुछ ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों पर अक्सर फर्जी बिल पास करवाने का दबाव बनाया जाता है, लेकिन जब संबंधित निगम अधिकारी-कर्मचारी ऐसे फर्जीवाड़े से इंकार कर देते है तो उन को परेशान किया जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ठेकेदार के सुपरवाईजर द्वारा 3 लाख रूपए अधिक का फर्जी बिल पास करवाने का दबाव बनाया जा रहा है।
नगर निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झोन क्रमांक 5 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 43 के वल्लभ नगर में काशी अन्नपूर्णा कंस्ट्रेंक्शन द्वारा सीसी नाली निर्माण का ठेका लिया गया था। उक्त कार्य का टैंडर 7 लाख 80 हजार रूपए का था, लेकिन अधिकारियों द्वारा उक्त कार्य का फाईनल बिल 8 लाख 40 हजार का बनाया गया। जिसका बिल भी लगा दिया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही काशी अन्नपूर्णा कंस्ट्रेक्शन का सुपरवाईजर इकबाल खान उक्त कार्य का एक फर्जी बिल लेकर पहुंचा जिसमें उक्त कार्य की कुल लागत 11 लाख 40 हजार रूपए बताई गई है, जिसे पास करवाने के लिए संबंधित झोन के उपयंत्री पर काफी दबाव बनाया गया, लेकिन जब उपयंत्री संजय भावासर ने उक्त फर्जी बिल पास करने से इंकार कर दिया तो उसके खिलाफ झूठी शिकायते कर उसे मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा है।
मामले की जांच करवाकर करेंगे निष्पक्ष कार्रवाही
वार्ड क्रमांक 43 के वल्लभनगर में सीसी नाली निर्माण कार्य जो कि काशी अन्नपूर्णा कंस्ट्रेंक्शन द्वारा किया गया है। उसके बिल में गड़बड़ी को लेकर मुझे जानकारी मिली है। इस मामले की जांच करवाकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। अगर ठेकेदार द्वारा काम से अधिक का बिल प्रस्तुत किया गया है तो उसे निरस्त भी किया जाएगा।
क्षितिज सिंघल, आयुक्त नगर निगम
बिल पास करने के लिए दी धमकी
मेरे द्वारा काशी अन्नपूर्णा कंस्ट्रेंक्शन द्वारा किये गये कार्य का विधिवत फाईलन बिल बनाकर प्रस्तुत किया गया है, लेकिन सुपरवाईजर द्वारा 11 लाख 40 हजार का बिल स्वीकृत करने के लिए मुझे धमकाया जा रहा है।
संजय भावसार, उपयंत्री
यह भी पढ़े…
Yellow Frog का वीडियो वायरल, जानिए क्या है सच
चोरी की चुड़ियां मंगेतर को गिफ्ट की, नकली समझकर फैंकी
6 चरणों में शुरू होगी MP के स्कूलों में पढ़ाई
उच्च शिक्षा मंत्रालय संभालेंगे विधायक मोहन यादव
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…