एक फोन आया तो बिना कार्रवाई के लौटी नगर निगम और पुलिस
नहीं टूटा कुख्यात बदमाश का मकान, दो दर्जन से अधिक केस दर्ज है बदमाश के खिलाफ
उज्जैन। नगर निगम और पुलिस की टीम एक बदमाश के मकान के अतिक्रमण को तोड़ने के लिए पहुंची थी। लेकिन एक फोन आने के बाद टीम को बेरंग लौटना पड़ा। जिस बदमाश का मकान तोड़ने की कार्रवाई होनी थी उसके खिलाफ 4 लूट, हत्या का प्रयास सहित 25 केस दर्ज है। अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है।
यह भी पढ़े…
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं ने की सबसे अधिक दावेदारी
- वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन, जमीन पर गिरने से हुई घायल
- महाकाल की भस्म आरती में पकड़ए युवक की कोर्ट में पेशी
गुंडा अभियान के तहत शुक्रवार दोपहर में नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश सोनू गंगवाल के मकान के अतिक्रमण को तोड़ने के लिए नगर निगम और पुलिस की टीम पहुंची थी। कार्रवाई के पहले ही मौके पर एक स्थानीय भाजपा नेता पहुंच गया। नेता और निगम अधिकारियों के बीच कुछ देर चर्चा हुई। इस दौरान निगम अधिकारी से नेता ने किसी की फोन पर बात करवाई तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को तत्काल रौक दिया गया। जिसके बाद निगम और पुलिस की टीम को बेरंग लौटना पड़ा। इस संबंध में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री लीलाधर ने बताया कि अधिकारियों का ऊपर से फोन आ गया है। जिसके बाद बदमाश के परिजनों को कागज सौंपने के लिए 2 दिन का समय दिया है।
यह भी पढ़े…
- सेवा सहाकारी संस्था के अधिकारियों से पूछताछ करेगी पुलिस
- अमानवीय -युवती को खरीदा और बच्चो पैदा होते ही सड़क पर छोड़ा
- ऑनलाइन ठगी -थाना प्रभारी के नाम से ग्रामीण को लगाया हजारों का चूना
दो दर्जन से अधिक अपराध
नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि सोनू गंगवाल निवासी संतकबीर नगर के खिलाफ 4 लूट, हत्या का प्रयास सहित मारपीट और अन्य धाराओं में दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। नगर निगम द्वारा उसके मकान के अवैध अतिक्रमण हो हटाने की कार्रवाई शुक्रवार को की जानी थी। लेकिन मकान में कुछ किराएदार भी रहते है। जिन्हे मकान खाली करने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
- उज्जैन के भ्रष्ट पटवारी पर 1 करोड़ 80 लाख का जुमार्ना और 4 साल की सजा
- केसीसी पलटी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी
- युवक को जिंदा जलाया, दोस्त भी हुए घायल
सड़क से हटाई दुकान
उक्त कार्रवाई से पहले तीन बत्ती चौराहे पर सड़क किनारे मटा आदी मिट्टी का सामान बेचने वाले कुछ लोगों को नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हटा दिया। नगर निगम कर्मचारियों ने ट्रेक्टर-ट्राली में सड़क पर रखा सामान जब्त कर व्यापारी को वहां से हटा दिया। पुलिस का कहना था कि चौराहे पर दुकान लगी होने के कारण आए दिन यहां पर यातायात प्रभावित होता है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…