नमक में गाड़ दिये बच्चों के शव, पुलिस ने निकलवाया
नदी में डूबने से हो गई थी बच्चों की मौत, एक बच्चे को बचाया
भोपाल में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तीन बच्चे एक साथ हलाली नदी में डूबे। हालांकि एक बच्चे को तो बचा लिया गया। लेकिन दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने दोनों बच्चों के शवों को नमक में गाड़ दिया। जिससे की बच्चों के शवों में जान आ जाए। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
भोपाल में हलाली नदी में डूबने से मंगलवार को 2 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में एक बच्चे को तो बचा लिया गया। हादसा तब हुआ जब तीनों बच्चे नदी किनारे खेल रहे थे। नदी से दोनों बच्चों के शव को बहार निकाला गया। उसके बाद संजीवनी अस्पताल में लेकर पहुंचे। मृत घोषित किए जाने के बाद भी परिजनों को भरोसा नहीं हुआ तो उन्होने अस्पताल के पोस्ट मार्टम रूम में बच्चों के शव को नमक के ढेर में गाड़ कर जान फूंकने की कोशिश की।
दरसल परिजनों को यह लगात की इस प्रकार से शव को नमक में गाड़ ने से बच्चों के शव में जान आ जाएगी। बताया जा रहा है कि दो घंटे तक बच्चों के शव नमक में गड़े रहे। मौके पर जब ईंटखेड़ी पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाकर शवों को नमक से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार मरने वाले दोनों बच्चे ईंटखेड़ी निवासी पर्व परिहार 9 साल और शरस माली 7 साल है। तीसरे बच्चे युवराज माली को बचा लिया गया है।
तीसरे बच्चे को बचाया
पर्व के भाई संजय ने बताया कि दोपहर के करीब 1 बजे मैं घर में था। मेरा छोटा भाई पर्व, सरस और युवराज के साथ घर से करीब 300 मीटर दूर हलाली नदी के घाट पर गणेश विसर्जन देखने गया था। मुझे किसी ने बताया कि एक लड़का नदी में डूब गया है। मैं तुरंत घर से भागा और नदी पर पहुंचा। जहां पर मैंने अपने दो साथियों की मदद से युवराज को डूबते समय नदी से बाहर निकाल लिया।
युवराज के परिजन उसे अस्पताल लेकर चले गए। तभी एक बच्ची ने वहां लोगों को बताया कि नदी में तीन बच्चे डूबे हैं। बाद में बच्ची ने लोगों को दो बच्चों के डूबने वाली जगह बताई। जिसके बाद लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। कुछ ही देर बाद पर्व नदी के तल से बाहर निकाला गया। इसके दो मिनट बाद सरस का शव मिल गया। संजय ने बताया कि मुझे जिंदगी भर अफसोस रहेगा कि भाई को नहीं बचा सका। पर्व इस साल पहली कक्षा में गया था।
सुबह पिता के साथ घाट पर गया था
ईंटखेड़ी थाना प्रभारी सुनील चतुवेर्दी ने बताया कि पर्व सुबह अपने पिता के साथ घाट पर घूमने गया था। उसका घर घाट से करीब कुछ ही दूरी पर है। मंगलवार दोपहर में पर्व भाई संजय के साथ खाना खाने के बाद खेलने का कहकर घर से निकल गया था। इसके बाद वह वह मोहल्ले में रहने वाले अपने साथियों के साथ नदी पर पहुंच गया। लोगों का कहना था कि उन्होने बच्चों को नदी में पत्थर फैंकते हुए देखा था।
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
शराब के नशे में उलझे आरक्षक, एसपी ने किया लाइन अटैच
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
राज्य सायबर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पकड़ा ऑनलाइन ठग । Online Fraud
उज्जैन में हनीट्रेप-वीडियो बनाकर युवती कर रही ब्लेक मेल ।
लाखों की चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सारा माल बरामद
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
बॉयफ्रेंड ने चांटा मारा तो चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
हीरा मिल की चाल में युवक की हत्या
जियो मार्ट का सुपरवाइजर निकला लाखों की चोरी का मास्टर माइंड
जिओ मार्ट में लाखों की सनसनीखेज चोरी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…