नोरा फतेही के इन लुक्स को करें ट्राई, सर्दियों में भी बोलेंगे लोग- हाए गर्मी

नोरा फतेही का स्टाइल और फैशन देखें(photo credit: instagram/norafatehi)
नोरा फतेही का स्टाइल और फैशन (Nora Fatehi Fashion And Looks) : नोरा फतेही के ये लुक्स आप भी आजमा सकती हैं. सर्दियों में भी सब कहेंगे हाय गर्मी…
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 6:08 PM IST
ओलिव ग्रीन साड़ी में ढा रहीं हैं कहर:नोरा फतेही ने इस तस्वीर में ओलिव ग्रीन कलर की छोटे गोल्डन पोल्का डॉट्स वाला साड़ी को रॉयल अंदाज में कैरी किया है. साड़ी के किनारे का गोल्डन वर्क इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है. इसके साथ नोरा फतेही ने एमराल्ड नेकलेस जोकि goenkaindia ने डिजाइन किया है पहना है. ये मल्टीलेयर नेकलेस उनकी साड़ी के साथ काफी फब रहा है. उन्होंने जो रिंग कैरी की है उसे roopavohrafinejewellery ने डिजाइन किया है.
वाइट रफल डीप नेक गाउन:नोरा फतेही ने इस तस्वीर में डीप नेक लाइन वाला वाइट कलर का गाउन कैरी किया है. इस गाउन पर गोल्डन लाइनिंग है जोकि गाउन को काफी क्लासी लुक दे रही है. इस गाउन ने साथ नोरा ने डायमंड्स का ब्रेसलेट और स्टेटमेंट रिंग कैरी की है. कानों में उन्होंने पर्ल इयररिंग्स कैरी किए हैं और बालों को पीछे बन स्टाइल में बांधा है. हालांकि दो फ्लिक्स आगे भी हैं जोकि उनके लुक को काफी खूबसूरत बना रही हैं.
ब्लैक वेलवेट टॉप के साथ सीक्विन स्कर्ट :इस तस्वीर में नोरा ने ब्लैक वेलवेट क्रॉप टॉप के साथ कॉपर कलर की सीक्विन स्कर्ट कैरी की है. इसके साथ ही नोरा ने हाथों ने घड़ी पहनी है और बालों को आगे की तरफ खुला ही छोड़ा है. नोरा ने इसमें बहुत हल्का न्यूड मेकअप किया है.