पकड़ा ही गया गैस गोदाम का चोर
-तपोभूमि स्थित गैस गोदाम से चोरी हुए थे 223 गैस सिलेंडर
उज्जैन। Sat-31 July 2021
इंदौर रोड स्थित तपोभूमि के समीप गैस गोदाम (Gas Warehouse) में चोरी के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। अपने काले कारनामें छीपाने के लिए आरोपी ने ही गैस गोदाम में चोरी करवाई। पुलिस (Police) ने उसके हिरासत में ले लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
नानाखेड़ा पुलिस (Ujjain Police) ने गैस गोदाम से 223 गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) चोरी के मामले का लगभग खुलासा कर दिया है। सनसनीखेज वारदात का मास्टर मार्इंड गैस एजेंसी से जुड़ा कर्मचारी ही निकला। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने गैस सिलेंडरों की बड़ी मात्रा में हेराफेरी कर दी थी। जिससे बचने के लिए उसने गोदाम में चोरी करवा दी। पुलिस के अनुसार वारदात में गैस एजेंसी के मैनेजर जितेन्द्र निवासी सांवेर का हाथ है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी गैस सिलेंडर बरामद नहीं किए है।
यह भी पढ़ें…Ujjain पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
ऐसे पकड़ाया आरोपी
गौरतलब है कि घटना वाले दिन से ही पुलिस को गैस एजेंसी से जुड़े किसी व्यक्ति पर गैस गोदाम में हुई चोरी में शामिल होने की शंका थी। यहीं कारण है कि पुलिस ने मामले में चौकीदार प्रकाश मालवीय से कड़ी पूछताछ की। लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई। इसके बाद पुलिस का शक सांवेर निवासी मैनेजर जितेन्द्र पर गया। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया। जहां पर उसके द्वारा दिए गए बयानों में पुलिस को विरोधाभास नजर आया। जिसके बाद मैनेजर से पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर दिया।
यह भी पढ़ें…बाइक में डाला पेट्रोल निकला पानी, पंप पर हंगामा
यह था मामला…
इंदौर रोड स्थित तपोभूमि के समीप बुधवार-गुरुवार रात शक्ति गैस गोदाम का ताला तोड़कर 5 लाख कीमत के 223 गैस सिलेंडर अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे। जितने भी सिलेंडर चोरी हुए उसमें एलपीजी गैस भरी हुई थी। पुलिस ने चौकीदार प्रकाश मालवीय से पूछताछ की गई थी। जिसका कहना था कि मां की तबीयत खराब होने पर वह घर चला गया था। जिसका का फायदा उठाकर बदमाशों ने गोदाम का ताला तोड़कर अंदर से गैस सिलेंडर चुरा लिए थे।
यह भी पढ़ें…शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक
कई फुटेज खंगाले
गैस गोदाम में हुई सनसनी खेज चोरी की वारदात होने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई थी। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने एएसपी अमरेन्द्रसिंह को जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सीएसपी वंदना चौहान और नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर सहित थाने का बल आरोपियों की खोजबीन में लगा दिया गया था। पुलिस ने वारदात के हर पहलू पर जांच की। इंदौर और उज्जैन की ओर जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जब कहीं जाकर आरोपी गिरफ्त में आया। हेराफेरी छिपाने के लिए बनाई योजना
यह भी पढ़ें…
जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र
बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल
Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा
हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी
उज्जैन लॉकडाउन ने ली इंजीनियर की जान
UJJAIN-वैक्सीनेशन सेंटर पर इसलिए बुलानी पड़ी पुलिस
उज्जैन में पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव
फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया पीछा, वाहन छोड़कर भागे तस्कर
मामूली विवाद के बाद गांधीनगर में युवक की हत्या
कांग्रेस विधायक ने कहा सोनिया, प्रियंका गांधी को थी गलत फहमी
UJJAIN-पारदी गिरोह से लाखों का माल जब्त
ढाबे पर बदमाशों का उत्पात । आरक्षक की वर्दी फाडी
उज्जैन के मसाला व्यापारी के साथ लाखों की ठगी
Ujjain-अपहरण के बाद किशोर की हत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…