उज्जैन तड़का

पुर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को कहा रावण का अवतारी

-कांग्रेस ने सज्जनसिंह वर्मा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करने पर किया कटाक्ष

  • पुर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा का कटाक्ष

  • प्रदेश सरकार को असफल बताया

  • आदिवासी विरोधी है सरकार

उज्जैन। Fri-13 Aug 2021

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बीजेपी नेताओं द्वारा दर्शन करने और भस्मारती में हुई देरी पर कांग्रेसी नेता सज्जनसिंह वर्मा ने तीखी आलोचना की है। उन्होने दर्शन करने वाले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की तुलना रावण से कर दी। साथ ही बीजेपी नेताओं के इस कृत्य की निंदा भी की।

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में शुक्रवार सुबह नागपंचमी पर प्रतिबंध के बाद भी महाकाल के गर्भगृह में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) विधायक आकाश और रमेश मेंदोला के दर्शन करना और भस्मारती में हुई देरी पर कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय को रावण के अतवारी कह डाला। सज्जनसिंह वर्मा ने कहा, नियम तोड़ कर मंदिर में प्रवेश करने वाले रावण के अवतारी लोग हैं। रावण लोग ही ऐसा करते हैं। धर्म का पालन नहीं करना, धर्म के अनुयायियों को परेशान करने, बरसों पुरानी परंपरा को खंडित करना यह ठीक नहीं है। मैं इसकी भर्त्सना करता हूं। मैंने उज्जैन का प्रभारी मंत्री रहते हुए कभी भी नियमों को नहीं तोड़ा। कभी गर्भगृह में जाकर पूजा नहीं की।

असफल सरकार

दरअसल, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा कांग्रेस की ओर से आयोजित पत्रकारवार्ता में शामिल हुए थे। उन्होंने बढ़ती महंगाई, विधानसभा सत्र को मात्र 3 घंटे में ही समाप्त कर देने, ओबीसी आरक्षण, पेट्रोल-डीजल के दाम, बढ़ते अपराध व किसानों के संबंध में चर्चा की। इसके अलावा प्रदेश स्तर पर भी उन्होने बीजेपी की सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होने कई मुद्दों पर सरकार को असफल बताया। साथ ही पूर्व मंंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा की कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार सरकार की खामियों का विरोध करते हुए आंदोलन करेंगी।

ये भी पढ़े  वीडियो वायरल-चरक अस्पताल में महिलाओं के बीच चले ताल घुसे

अब डार्लिंग हो गई

सज्जनसिंह वर्मा ने कहा, भाजपा को पहले महंगाई डायन लगती थी। अब डार्लिंग (प्रिय) हो गई है। पेट्रोल व डीजल के दाम 100 रुपए प्रतिलीटर के पार निकल गए हैं। सज्जनसिंह वर्मा ने कहा दाल व तेल के भाव भी आसमान छू रहे हैं। ओबीसी आरक्षण पर कहा, इस वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा। शिवराज सरकार ने न्यायालय में कमजोर पैरवी की है। सरकार के आदिवासियों दिवस पर शासकीय अवकाश नहीं देने पर कहा, सरकार आदिवासी विरोधी है।

3 घंटे में सत्र खत्म

आदिवासियों के प्रति अपराध रोकने के लिए सरकार कदम नहीं उठा रही। सरकार इन मुद्दों पर विधानसभा सत्र में भी बहस नहीं करना चाहती। सज्जनसिंह वर्मा ने कहा मानसून सत्र पहले तो केवल 4 दिन का ही रखा और उसे भी पहले ही दिन 3 घंटे में ही खत्म कर दिया। सरकार जनहित के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है। सज्जनसिंह वर्मा ने प्रदेश महिला अत्याचारों के मामले में देश में सिरमौर बनता जा रहा है। सरकार ने विधानसभा में ही स्वीकार किया है, जून 2020 से जून 2021 के बीच मप्र की बहन-बेटियों के साथ 6716 दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं।

मंत्री के जिले में हुई मौत

मध्यप्रदेश में पिछले एक साल में जहरीली शराब के कारण 70 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा की उज्जैन में शराब से 16 लोगों की मौत के बाद सरकार ने एक जांच दल गठित किया था, लेकिन उस दल का अब अता-पता नहीं है। सज्जनसिंह वर्मा ने कहा प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र मल्हारगढ़ में ही जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत हो गई, लेकिन सरकार ने कोई भी मदद पीड़ितों को नहीं पहुंचाई। हालत यह है कि अवैध शराब माफिया तेजी से फल फुल रहा है। सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

ये भी पढ़े  Ujjain-फरार उपयंत्रियोें की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित

यह भी पढ़ें…महाकाल मंदिर में नेताशाही, आधे घंटे देरी से हुई भस्म आरती

यह हुए शामिल

पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की पत्रकारवार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, विधायक मुरली मोरवाल, रामलाल मालवीय, नूरी खान, करण कुमारिया, डॉ. बटूक शंकर जोशी, योगेश शर्मा, आजाद यादव, राजेन्द्र वशिष्ठ, मनीष शर्मा, कैलाश बिसेन, भूरू गोड, अशोक भाटी, संचित शर्मा, सुभाष यादव, ऋतुराजसिंह चौहान, जितेन्द्र तिलकर, सययद मकसुद अली सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। पढतें रहे thetadkanews.com  देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन  the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…

यह भी पढ़ें…

ऑनलाइन करने होेंगे भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन

शराब दुकानों के बाहर खड़े वाहन पर चोरों की नजर

व्हाट्सऐप से डाउनलोड करे कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट 

उज्जैन पुलिस की इस कार्रवाई से टूट गई बदमाशों की कमर

शिप्रा नदी में तीन युवक डूबे-एक की मौत

पकड़ा ही गया गैस गोदाम का चोर

 पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा

Ujjain पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा

बाइक में डाला पेट्रोल निकला पानी, पंप पर हंगामा

शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक

जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र

बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल

Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा

हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार

2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
बिदाई सीजन 2 उल्लू वेब सीरीज 2023 भारत में स्पीड ट्विन 900 और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900 बाइक लॉन्च नाना बन गए अजय देवगन, Ishita Dutta ने बेटे को जन्‍म दिया सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खबर

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.