पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार । 6 accused arrested for robbing petrol pump manager
बड़नगर में हुई पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट का खुलासा
उज्जैन में बड़नगर थाना क्षेत्र में हुई पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट का खुलासा शनिवार को एएसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने किया। मामले में पेट्रोल पंप मैनेजर को लुटने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से लूट की रकम और बाइक जब्त की गई है।
ग्राम खरसोद कला में स्थित पेट्रोल पंप मैनेजर (Petrol Pump Manager) दिलीप गहलोत से 8 अगस्त को 6 बदमाशों ने ग्राम जांदला में रुपयों से भरा बैग लूट (Bag Loot) लिया था। पेट्रोल पंप मैनेजर की सूचना पर बड़नगर थाना पुलिस (Badnagar Police Station) ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई थी। पुलिस ने कई बिन्दूओं पर जांच की और आरोपियों तक पहुंच गई।
साइबर सेल टीम की मदद से पुलिस ने धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पायकुंडा के रवि मेडा, गोपाल चंद्रवंशी और अर्जुन मालवीय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। तीनों बदमाशों ने देपालपुर के ग्राम भिंडोता में रहने वाले रहने वाले दुर्गेश राठौर और विकास मालवीय और खरसोद कला के ही मनोज मालवीय के साथ पेट्रोल पंप मैनेजर को लुटने की वारदात करना कबूल कर लिया।
3 बाइक जब्त
पुलिस ने तीनों बदमाशों के साथियोंं को भी हिरासत मेंं लिया और पेट्रोल पंप लूट की राशि 1.20 लाख रुपए के साथ वारदात में प्रयुक्त 3 बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बाकि के रुपए शराब पार्टी में खर्च कर दिए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए घटना स्थल और उसके आसपास के मोबाइल टॉवर की लोकेशन की जांच की गई थी।
ये है मास्टर माइड
पुलिस के अनुसार पेट्रोल पंप लूट की वारदात का मास्टर माइंड मनोज मालवीय है। उसे पेट्रोल पंप मैनेजर के पैसे ले जाने की जानकारी थी। वह पूर्व में बाइक चोरी की वारदात में पकड़ा जा चुका है। उसके साथ विकास मालवीय भी चोरी में पकड़ा गया था। मनोज ने विकास को देपालपुर से बुलाकर पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटने की पूरी योजना बनाई थी।
लाठी से किया था हमला
मनोज ने अपने चार साथियों को भी वारदात में शामिल कर लिया था। वारदात से पहले विकास और मनोज खरसोद कला पहुंचे थे। जैसे ही पेट्रोल पंप मैनेजर रुपयों का बैग लेकर वहां से निकला। रास्ते में खड़े चारों साथियों को सूचना दे दी। दोनों मैनेजर के पीछे पीछे ग्राम जांदला तक आए और अपने साथियों के साथ लाठियों से हमला कर बैग लेकर भाग निकले थे।
चोरी की थी बाइक
पेट्रोल पंप मैनेजर लूट की वारदात उपयोग की गई एक बाइक को विकास मालवीय ने देपालपुर से चुराया था। जिसकी सूचना देपालपुर थाना पुलिस को दी गई है। बदमाशों ने मैनेजर को लूटने के लिए वारदात से 1 दिन पहले भी प्रयास किया था। लेकिन उस दिन मैनेजर देरी होने पर दूसरे रास्ते से अपने घर बड़नगर चला गया था। जिसके चलते बदमाश वारदात में सफल नहीं हो पाए थे।
इनकी रही भूमिका
पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्र, एसआई केएल पाल, जितेन्द्र पाटीदार, एएसआई दिनेश निनामा, शैतानसिंह, आरक्षक महेश मोर्य, नितेश, रूपेश पर्ले, मोतीलाल, विजय जाट, अशोक, हरीश सायबर सेल प्रभारी एसआई प्रतीक यादव आरक्षक प्रेम सबरवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम और तीन बाइक जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों में कुछ के अपराधिक रिकार्ड भी सामने आए है।
डॉ. रविन्द्र वर्मा, एएसपी
यह भी पढ़ें…
हरि फाटक ब्रिज के समीप अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी ।
शुरू होंगे स्पुतनिक वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन, जानिए वैक्सीन से जुडी हर जानकारी
कांग्रेस नेता ने की 30 करोड से अधिक की चोरी, केस दर्ज
PUBG 1.5 अपडेट-डाउनलोड करें APK फाइल+ओबीबी, फीचर्स, पैच
ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे डेढ़ करोड़ से अधिक का गांजा
पुर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को कहा रावण का अवतारी
महाकाल मंदिर में नेताशाही, आधे घंटे देरी से हुई भस्म आरती
प्रभार बदलते ही अपर आयुक्त ने भी बदला रूख…
शराब दुकानों के बाहर खड़े वाहन पर चोरों की नजर
शराबी ने डायल 100 के कांच फोड़े, आधा दर्जन धाराओ में केस दर्ज
उज्जैन पुलिस की इस कार्रवाई से टूट गई बदमाशों की कमर
कार्तिक मेला ग्राउंड में शुरू होगा मवेशी हाट
Video-मंडी निरीक्षक ने हम्माल से मांगी 8 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा
व्हाट्सऐप से डाउनलोड करे कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट
शिप्रा नदी में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला
Ujjain- बोरवेल में गिरने से 4 साल की बालिका की मौत
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…