पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
-झाड़ियों के पीछे बैठकर पी रहे थे शराब, महाकाल पुलिस ने की कार्रवाई
उज्जैन। Tue-24 Nov 2020
मोहनपुरा के पास पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को महाकाल थाना प्रभारी अरविंदसिंह तोमर और उनकी टीम ने सोमवार रात को दबोचा। आरोपियों के पास से पिस्टल, चाकू और सरिया और लठ्ठ बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
महाकाल थाना प्रभारी अरविंदसिंह तोमर ने बताया कि सोमवार रात में मुखबिर से मिली सूचना के बाद एक टीम भूखी माता रोड स्थित र्इंट भट्टे वाले रास्ते पर पहुंची। जहां पर झाड़ियों में पुलिस को कुछ लोग बैठे हुए दिखाए दिए। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन घेराबंदी करके आगे बदमाशों की एक नहीं चली। पुलिस ने मौके से 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी झाड़ियों की आड में शराब पी रहे थे। नशा करने के बाद आरोपियों की योजना थी की वह मोहनपुरा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप को लूटेंगे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस, धारदार चाकू सरिया और लठ्ठ भी बरामद किए है। बदमाशों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तोमर, एसआई गगन बादल, एसआई ओपी जोशी, राजेन्द्र जाधव, आरक्षक मनीष यादव, भूपेन्द्रसिंह, मयूर सोनी और मंगलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह है आरोपियों के नाम
पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम अर्जुन पिता पीरूलाल मालवीय 22 साल निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी, अजय पिता प्रेमनारायण मुगीया 25 साल निवासी अवंतिपुरा, याासीना उर्फ गुलरेज पिता एहमद नूर 35 साल निवासी बेगमबाग, सारिक उर्फ जैरी पिता मोहम्मद साजिद 19 साल निवासी गांधीनगर आगर रोड और शैलेन्द्र पिता लक्ष्मण चौहान 22 साल निवासी ढांचा भवन है।
सभी आरोपी आदतन बदमाश
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 भादवि 25 आयुध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अर्जुन पर 13, अजय पर 6 यासीन पर 10, सारिक पर 4 और शैलेन्द्र पर 2 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। सभी आरोपी आदतन बदमाश है। यहीं कारण है कि एकमत होकर सभी ने पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाई।
यह भी पढे…
पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, 5 महिला और 7 पुरूष पकड़ाए
मिल्क फूड फैक्ट्री पर पुलिस और प्रशासन का छापा
कार से आए बदमाश ले गए ढाई लाख 10 तोला सोने और चांदी के आभूषण
बेटे को बाजार भेज मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Ujjain- जयसिंहपुरा में गला रेतकर युवक की हत्या
15 रुपए की जबरन वसूली, 2 बसें जब्त- वीडियो देखें
कर्जदारों से परेशान युवक ने दीमक मारने की दवाई पी
UJJAIN-पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी
एसिड अटैक के 3 दिन बाद घायल महिला ने तोड़ा दम
बदमाशों के साथ मिलकर लड़कियां डाल रही थी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
Ujjain-फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लाखों रुपए बरामद
जेल की बिल्डिंग से कूदा हत्या का आरोपी, मौके पर ही मौत
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…