बाइक में डाला पेट्रोल निकला पानी, पंप पर हंगामा
विरोध किया तो कर्मचारियों ने की अभद्रता, हंगामा हुआ तो वापस डाला पेट्रोल
हाईलाईट–
-
मंडी के पेट्रोल पंप पर हुआ विवाद
-
वकील की बाइक में डाला पानी
-
कर्मचारियों पर लगाए आरोप
-
दो घंटे तक होता रहा हंगामा
पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के बीच पेट्रोल पंप पर भी ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। जबकि जिम्मेदार अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हुए है।
उज्जैन। Wed-28 July 2021
कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) के सामने स्थित फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर ग्राहक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पेट्रोल (Petrol) डालने पहुंचे वकील पंप से 200 का पेट्रोल डलवाया। वकील ने जब टंकी देखी तो उसमें पानी भरा हुआ मिला। शिकायत करने पर कर्मचारियों ने धमकाते हुए अभद्रता की। हंगामा बड़ा तो मैनेजर ने 200 रुपए का पेट्रोल डालकर मामले को रफा-दफा किया।
पेट्रोल के दामों में पहले ही आग लगी हुई है, ऐसे में पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) पर भी आम आदमी की जेब काटी जा रही है। मशीनों में छेड़छाड़ कर ग्राहकों को पेट्रोल कम डाला जाता है। जानकारी सामने आने के बाद जब विवाद होता है तो मैनेजर हाथ-पैर जोड़कर मामले को रफा-दफा कर देते है। ऐसा ही एक मामला बुधवार शाम को कृषि उपज मंडी के सामने स्थित मे. फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप पर हुआ। जहां पर भेरूगढ़ निवासी वकील सुबोध शर्मा बाइक में पेट्रोल डलवाने पहुंचे। शर्मा ने 200 रुपए देकर बाइक में पेट्रोल (Petrol) भरवाया। पेट्रोल डालने के बाद महिला कर्मचारी ने उन्हे आगे जाने को कहा। लेकिन वकील शर्मा को शंका हुई। उन्होने टंकी में देखा तो पेट्रोल ही नहीं था।
200 रुपए चार्ज मांगा
टंकी में पेट्रोल नहीं होने पर वकील ने इसकी शिकायत की तो कर्मचारियों ने दबाव बनाते हुए अभद्रता करना शुरू कर दिया। वकील ने जब कहां की टंकी में पेट्रोल नहीं है तो कर्मचारियों ने चैक करने का 200 रुपए चार्ज मांगा। विवाद बड़ा तो वकील ने भी अपने परिचितों को मोबाइल से कॉल कर मौके पर बुला लिया। हंगामा बढ़ा तो कुछ लोगों ने खाद्य विभाग के जिला अधिकारी एम मारू और नापतोल विभाग को शिकायत कर दी। चिमनगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दो घंटे चले हंगामें के बाद मैनेजर और संचालक गगन अंतेरिया ने वकील से माफी मांग कर बाइक में एक बार फिर से 200 रुपए का पेट्रोल डालकर मामले को शांत कर दिया।
दूसरे ने भी की शिकायत
पंप पर हंगामा देखकर पेट्रोल भरवाने आए कमरी मार्ग निवासी फैजार हुसैन भी वहां पहुंचे। उन्होने पंप पर पेट्रोल कम डाले जाने की जानकारी मिली। जिस पर उन्होने भी कहा की पंप का स्टॉफ ने उनकी बाइक में भी दो दिन पहले कम पेट्रोल डाला था। उन्होने जब इसकी शिकायत की तो कर्मचारियों और मैनेजर ने मानने से ही इंकार कर दिया। हंगामे की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने दोनो पक्षों को समझाइश दी।
नहीं उठाए फोन
पेट्रोल पंप पर 2 घंटे से अधिक समय तक विवाद चलता रहा। लोगों ने खाद्य अधिकारी एम मारू और नापतोल विभाग के अधिकारियों को भी फोन लगाया। लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। वैसे तो छोटी-छोटी कार्रवाई को बढ़ा चढ़ाकर बताने वाले दोनों ही विभाग के आला अधिकारियों की कार्य शैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
यह भी पढ़ें…
जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र
शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक
बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल
Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा
हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी
उज्जैन लॉकडाउन ने ली इंजीनियर की जान
UJJAIN-वैक्सीनेशन सेंटर पर इसलिए बुलानी पड़ी पुलिस
उज्जैन में पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव
फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया पीछा, वाहन छोड़कर भागे तस्कर
मामूली विवाद के बाद गांधीनगर में युवक की हत्या
कांग्रेस विधायक ने कहा सोनिया, प्रियंका गांधी को थी गलत फहमी
UJJAIN-पारदी गिरोह से लाखों का माल जब्त
ढाबे पर बदमाशों का उत्पात । आरक्षक की वर्दी फाडी
उज्जैन के मसाला व्यापारी के साथ लाखों की ठगी
Ujjain-अपहरण के बाद किशोर की हत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…