कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी की जेल में मौज
-तस्कर को मिल रही वीआईपी सुविधा, मामला डीजी जेल पहुंंचा
उज्जैन। केन्द्रीय भेरूगढ़ जेल में नीमच के तस्कर को मिल रही वीआईपी सुविधा इन दिनों चर्चाका विषय बनी हुई है। उक्त मामले की शिकायत जेल विभाग के डीजी अरविंदकुमार तक पहुंची शिकायत
भेरूगढ़ जेल लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। कुछ दिनों पहले ही जेल में से आॅनलाइन ठगी की वारदात सामने आने के बाद जेलर सहित दो लोगों का ट्रांसफर हो चुका है। उक्त घटना के बाद एक बार फिर से जेल में चर्चाओं का दौर गर्म है। सूत्रों का दावा हैकि जेल में बंद नीमच का तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी की मौज चल रही है। बाबू की खातिरदारी के लिए नियमों को ताक पर रख दिया गया है। तस्कर को मिल रहे वीआइपी ट्रीटमेंट के मामले की शिकायत जेल डीजी अरविंदकुमार तक पहुँच गई है।
नीमच में केंद्रीय नारकोटिक्स की टीम ने कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के गोदाम से २५५ क्विंटल डोडचुरा, अफीम कालादाना ओर धोलापाली जब्त किया था। जिसके बाद उसे नीमच कनावटी जेल में रखा गया था। लेकिन नीमच जेल में उसे वीआईपी सुविधा दिए की शिकायत के बाद 10 अक्टूबर 2021 को उसे उज्जैन जेल भेजा गया था। आश्चर्यजनक बात यह है कि बाबू ने केंद्रीय जेल के सिस्टम को भी अपनी ओर कर लिया है। बाबू के लिए इन दिनो जेल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। वह जेल के अंदर से तस्करी का गिरोह चला रहा है। मोबाइल पर बात करने से लेकर कई लोगों से मुलाकात करवाने सहित कई सुविधा दी जा रही है। इस मामले की शिकायत मूलचंद खींची व इमरान खान ने जेल डीजी भोपाल को की है।
जेल में बना ली गैंग
सूत्रों का कहना है कि जेल में तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सबनानी द्वारा मोबाईल का उपयोग किया जा रहा है। जेल में से गैंग संचालित कर रहा है। आरोप है कि जेल के अंदर से ही वह गतिविधियां संचालित कर रहा है। बाबू नशे का भी आदी है। इसके लिए जेल में उसे नशा भी उपलब्ध करवाया जाता है।
रोज कर रहा बात
सूत्रों का दावा है कि दोपहर में बाबू सिंधी कई लोगों से बात करता है। जेल के अ खण्ड से रोज एक घंटे बाबू सिंधी अलग-अलग नंबरों पर बात करता है। नियमों को ताक पर रखकर बाबू सिंधी की बात करवाई जा रही है। जेल अधीक्षक उषा राज ने शुरू में तो कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी को अंडा सेल में रखा और सख्ती से रखा, लेकिन बाद में उसे राहत दी जाना आश्चर्य का विषय है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…