बेटी हुई तो दे दिया तीन तलाक (Triple talaq) , पति के खिलाफ केस दर्ज
तीन तलाक के बाद टीचर पत्नी ने पुलिस को की शिकायत
बेटी पैदा होने पर टीचर को पति ने फोन पर तीन तलाक (triple talaq) दे दिया। टीचर की शिकायत के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ तीन तलाक केस दर्ज किया है। मामला इंदौर के एमआईजी थाने का है। श्रीनगर एक्सटेंशन में रहने वाली ट्यूशन टीचर यूपी में रहने वाले अपने पति की शिकायत की है। आरोप है कि दहेज में पांच लाख की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की गई। वह इंदौर मायके आई थी। बेटी पैदा हुई तो पति ने कहा- मुझे बेटा चाहिए था। उसने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया।
डॉक्टर के साथ लाखों की ठगी, लालच देकर ले गए असली सोना
एसआई शिवकुमार मिश्रा के मुताबिक श्रीनगर एक्सटेंशन में रहने वाली अलीना की शिकायत पर आस मोहम्मद के खिलाफ तीन तलाक (triple talaq) का केस दर्ज किया गया है। 32 साल की अलीना खान ट्यूशन पढ़ाती हैं। दहेज को लेकर देवर आरिफ, इस्माइल और इस्माइल के साथ मारपीट भी करता था। इनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है। जून 2021 में आस ने अलीना से मोबाइल पर बात की। जब कहासुनी हुई तो तीन तलाक कहते हुए बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर फोन काट दिया। अलीना परिवार के साथ थाने पहुंची और केस कराया।
पुलिस से बचने के लिए छत से लगाई छलांग, बदमाश के टूट गए पैर
फोन पर ही बोल दिया तीन तलाक
अलीना ने बताया कि उसकी शादी जून 2009 में हापुड़ (यूपी) निवासी मोहम्मद आस से हुई थी। तीन महीने बाद पति से अनबन हो गई। पति ने घर से कुछ नहीं लाने पर उसे ताना मारना शुरू कर दिया। बेटी होने पर उसने कहा कि वह एक बेटा चाहता है। 2014 में बेटी होने के बाद आस और उसके भाइयों ने और पिटाई शुरू कर दी। यह बात उन्होंने अपने भाई इरफान को बताई तो वह हापुड़ आ गए। भाई ने आस को समझाया, उसके बाद आस और भतीजी को इंदौर ले आए। इधर आस ने ही फोन पर तीन तलाक बोल दिया।
करवा चौथ के पहले पत्नी वियोग में पति ने लगाई फांसी
तीन तलाक के बाद केस दर्ज
2020 में उसका फिर से झगड़ा होने लगा और लड़ने के बाद वह अपने घर हापुड़ चला गया। बाद में उससे बात करने और समझाने की भी कोशिश की लेकिन नहीं माना। जून 2021 में उसने उससे मोबाइल पर बात की। उसने मोबाइल पर ही तीन तलाक दे दिया। तब से अब तक वह चुप रही क्योंकि आशा मान जाएगी। घरवाले आस और उसके परिवार को सलाह देते रहे। जब वह नहीं माने तो केस किया गया।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…