उज्जैन। बॉयफ्रेंड से विवाद के बाद किशोरी ने चौथी मंजिल कुद कर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार देर रात की है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट और चेट को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। दोनों महाकाल थाना क्षेत्र में कोट मोहल्ला स्थित एक होटल में अवैध रूप से ठहरे हुए थे। पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड और होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
उज्जैन के बुधवारिया स्थित श्रीराम कालोनी में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी पिछले दो दिनों से अपने बॉयफ्रेंड के साथ महाकाल मार्ग पर स्थित होटल हाईलाईट की चौथी मंजिल पर स्थित रूम नंबर 402 में नाम बदलकर रह रही थी। रविवार देर रात लगभग 12 बजे युवती ने चौथी मंजिल से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। किशोरी दो-तीन दिनों से घर से लापता थी। चौथी मंजिल पर रूम नंबर 402 में किशोरी बॉयफे्रंड के साथ रूकी थी। किशोरी अपने पूर्व साथी के साथ इंस्टाग्राम पर चैटिंग करती थी।।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो रहा था। दोनों को समझाने के लिए उनके दोस्त भी आए हुए थे। बातचीत के दौरान बॉयफ्रेंड ने शंका जताते हुए झगड़ा किया। इसी बीच बॉयफ्रेंड ने उसे चांटा मार दिया। जिससे क्षुब्ध होकर किशोरी ने होटल की छत से छलांग लगा दी। यह घटनाक्रम दिल्ली से आये दो लोगों ने भी देखा था। बॉयफ्रेंड तत्काल नीचे गया और किशोरी को अचेत अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
11वीं की कर रही थी पढ़ाई
किशोरी के बारे में बताया जाता है कि वह कक्षा 11वीं की छात्रा थी और जूडो-कराटे भी सीखने जाती थी। मृतका के पिता का कहना है कि वह आत्महत्या नही कर सकती है। बताया जाता है कि किशोरी का बॉयफ्रेंड पहले बुधवारिया क्षेत्र में ही किराये से रहता था। दो माह पूर्व भी किशोरी के पिता ने उसकी शिकायत कोतवाली थाने में की थी।
दो माह पहले पकड़ा था होटल से
पुलिस ने बताया कि किशोरी गत 8 जून को घर से बिना बताये कहीं चली गई थी। उसके पिता ने कोतवाली थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसे पुलिस ने 10 जून को इंदौरगेट स्थित सुंदरम होटल से बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ा था और उसका मेडिकल करवाने के बाद परिजनों के सुपूर्द किया था।
होटल संचालक भी गिरफ्तार
पुलिस को जांच में पता चला है कि
बॉयफ्रेंड और
किशोरी ने स्वयं को पति-पत्नी बताकर दूसरे के आईडी पर होटल में रूम लिया था। अब सवाल यह उठता है कि क्या होटल संचालक को इन पर शंक बिलकुल नही हुआ और अगर हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना क्यों नही दी। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पढतें रहे
thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन
the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु
tadka news पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…