मधुर डेरी संचालक मोहन वासवानी को उम्र कैद, वकील की हत्या का था आरोप
13 साल पहले वकील नलिन शर्मा की कार से टक्कर मारकर की थी हत्या
उज्जैन। बहुचर्चित वकील नलिन शर्मा हत्याकांड में न्यायालय द्वारा हत्या की साजिश रचने वाले मधुर डेरी संचालक मोहन वासवानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बहुचर्चित हत्याकांड का फैसला आने के बाद जहां मोहन वासवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अभिभाषकों व मृतक के परिजनों द्वारा कोर्ट परिसर में आतिशबाजी भी की गई।
यह भी पढ़े…
Video-नशे में प्रधान आरक्षक ने एसपी कार्यालय के बाहर मचाया हंगामा
8वीं की छात्रा ले रही संन्यास, परिवार कर रहा तैयारी
नुक्ता में भगदड़ का वीडियो वायरल, पुलिस ने केस दर्ज किया
उपसंचालक अभियोजन डॉ. साकेत व्यास ने बताया कि 28 मार्च 2009 की सुबह साढ़े 8 बजे वकील नलीन शर्मा पिता ज्योतिस्वरूप शर्मा निवासी शंकुमार्ग फ्रीगंज उज्जैन को वंदे मात्रम भवन के पास गेहॅु मण्डी चौराह पर टवेरा जीप से ड्रायवर दुर्गा प्रसाद द्वारा टक्कर मारी थी, जिससे नलीन शर्मा की मृत्यु हो गई थी।
जिस पर माधवनगर पर धारा 304ए भादवि में अपराध पंजीबद्ध किया गया था, किंतु विवेचना के दौरान यह तथ्य आये कि मोहन वासवनी द्वारा राजकुमार, राजेश शर्मा एवं दुर्गा प्रसाद के साथ षडंयत्र कर नलीन शर्मा की हत्या करवाई थी। पुलिस थाना माधवनगर द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध धारा 302, 109, 120, 201 भादवि में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया था।
इनको मिली सजा
शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश जिला उज्जैन द्वारा आरोपी मोहन वासवानी पिता मांगीलाल, दुर्गा पिता मिहीलाल, राजकुमार पिता शांतिलाल राठौर व राजेश पिता लक्ष्मीनारायण को धारा 302 एवं 120 बी भादवि में आजीवन कारावास एवं 80 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी काजी अहासन उल्ला विशेष लोक अभियोजक द्वारा की गई।
यह भी पढ़े…
उज्जैन में पकड़ाई लाखों की स्मैक, दो आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर प्रशासन और पुलिस के खिलाफ आक्रोश
चल रहा था प्रापर्टी विवाद
बताया जाता है कि नलीन शर्मा के अधिपत्य का फ्रीगंज में माणिक भवन था, जिस पर कब्जे के लिए मधुर डेरी संचालक मोहन वासवानी वकील नलीन शर्मापर काफी दबाव बना रहा था। मोहन वासवानी ने ही राजेश शर्मा और राजकुमार राठौर को भेजकर नलीन शर्मा को आॅफर दिया था कि 35-40 लाख रूपये लेकर भवन से कब्जा छोड़ दो, लेकिन जब नलीन ने इन्हें मना किया तो इन्होंने यह तक कहां था कि तुम्हारे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है।
वाहन चालक ने बताए नाम
अभिभाषक नलीन शर्मा 28 मार्च 2009 की सुबह दूध लेकर अपने भाई उमेश शर्मा के घर जा रहे थे, तभी उन्हें तेज गति से आ रही टवेरा गाड़ी ने टक्कर मारी थी, टक्कर इतनी जर्बरदस्त थी कि नलीन शर्मा लगभग 15-20 फीट दूर जाकर गिरे थे। जिसे पहले सामान्य दुर्घटना समझा जा रहा था।
लेकिन जब पुलिस ने वाहन चालक दुर्गा को पकड़ा तो पता चला कि उसने मोहन वासवानी, राजेश और राजकुमार राठौर के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया, जिसे दुघर्टना का रूप दिया गया था। बताया जाता है कि उक्त टवेरा गाड़ी प्रोफेसर रफीक खान की थी।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…