महाकाल मंदिर में रात 10.30 बजे तक होंगे दर्शन
महाकाल मंदिर में ही लगाए जाऐंगे कोरोना वैक्सिन के टीके
कोरोना के दौरान लगाई गई पाबंदियों को प्रदेश स्तर पर हटा दिया गया है। उज्जैन में भी प्रशासन ने सभी पाबंदियों को हटाया दिया है। लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन और वैक्सिन के दोनों डोज आवश्यक रूप से लगाने होंगे। जिसके चलते अब महाकाल मंदिर में का समय भी बढ़ा दिया गया है। भक्त अब रात 10.30 बजे तक मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। यह व्यवस्था शनिवार 20 नवंबर से लागू हो जाएगी।
गधों का मेला – कंगना और आर्यन भी आए बिकने के लिए
महाकाल मंदिर में अब पहले की तरह सुबह 6 बजे से रात 10.30 बजे तक दर्शन हो सकेंगे। रात 10.30 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इस संबंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश जारी किया है। राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित सभी प्रतिबंध हटाने की घोषणा के बाद उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन का समय भी पूर्व की भांति बदल दिया है। हालांकि, दर्शनार्थियों को कोविड-19 की दोनों खुराकों का अनिवार्य टीकाकरण के बाद ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
शराब ठेकेदार के इशारे पर निगम ने चलाई चाल पर जेसीबी
महाकाल मंदिर में लगेगा टीका
महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर के चिकित्सा विभाग में शंख के पास सुविधा केंद्र पर कोविड नियमों का पालन करते हुए महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. द्वार। दर्शन से पहले श्रद्धालुओं के टीकाकरण प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी। जिसमें श्रद्धालु ने कोरोना वैक्सिन का पहला या दूसरा डोज नहीं लगवाया है तो उन्हे मंदिर परिसर में ही टीका लगवाया जाएगा।
अमानवीय -युवती को खरीदा और बच्चो पैदा होते ही सड़क पर छोड़ा
महाकाल मंदिर भस्मरती में भी बढ़ी संख्या
सुबह चार बजे होने वाली भस्म आरती में अब आम आगंतुक काउंटर पर 150 की जगह 250 लोग टिकट से दर्शन कर सकेंगे। साथ ही ऑनलाइन मंदिर वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग के लिए सीटों को 350 से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। वहीं प्रोटोकॉल के तहत 750 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। भस्म आरती में नंदी मंडपम और गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और जल चढ़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
मेट्रो ट्रेन -सिंहस्थ के पहले उज्जैन-इंदौर के बीच मेट्रो की सौगात
महाकाल मंदिर से निराश होकर पहुंचे लोग
गुरुवार की रात भगवान महाकाल के दर्शन के लिए कई श्रद्धालु शयन आरती में पहुंचे, लेकिन प्रवेश द्वार बंद थे। इससे भक्त मायूस हो गए। महाकाल मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से कहा था कि अभी तक हमारे पास कोई आदेश नहीं आया है। इसलिए रात नौ बजे मुख्य द्वार बंद कर श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…