महाकाल मंदिर में MP से बाहर के श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध
रविवार को भी आम श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे बाबा महाकाल के दर्शन
उज्जैन।
मध्यप्रदेश और उज्जैन जिले में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिस को ध्यान में रखते हुए सोमवार से महाकाल मंदिर में मध्य प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वही शहर में रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान शहर के आम श्रद्धालु भी महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को एक आदेश जारी किया गया। जिसमें श्री महाकालेश्वर मंदिर में मध्य प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया गया। यह आदेश सोमवार से प्रभाव शील माना जाएगा। जबकि रविवार को उज्जैन जिले में टोटल लॉकडाउन की घोषणा के अनुसार आम श्रद्धालु महाकाल मंदिर में भी दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगे। हालांकि उक्त आदेश पंडे पुजारियों के लिए नहीं दिया है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सहित उज्जैन में पिछले 1 सप्ताह से कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से महाकाल मंदिर में केवल मध्य प्रदेश के रहवासियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वही देश के अन्य प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध रहेगा। गौरतलब है कि श्रावण मास के चलते महाकाल मंदिर में ऑनलाइन परमिशन लेकर मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए यह निर्णय लिया गया है।
रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन
कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा उज्जैन जिले में रविवार को पूर्ण रूप से लॉक डाउन की घोषणा की गई है। इसके तहत उज्जैन में केवल आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगे। जिसमें मेडिकल स्टोर हॉस्पिटल और दूध बांटने वाले शामिल हैं। टोटल लॉकडाउन शनिवार रात से सोमवार सुबह तक जारी रहेगा। इस दौरान महाकाल मंदिर में भी आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
प्रतिदिन बढ़ रहे मरीज
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है। उज्जैन जिले में अभी तक 954 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें थे 797 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ भी हो गए हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 71 बताई जा रही है।
यह भी पढ़े…
MP-शिव तांडव स्त्रोतम का Viral Video भोजपुर के शिव मंदिर में हुआ शूट…ये है इसकी कहानी
सवारी के नए मार्ग को बदलने के लिए लगाई गई याचिका खारिज
अनोखी शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स, कहा- साहब टेलर ने मेरा कच्छा छोटा सिल दिया
MP Weather Forecast : बारिश का करना होगा इंतज़ार, 24 जुलाई के बाद लगेगी सावन की झड़ी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…