महाकाल मंदिर बेकाबु हुई श्रद्धालुओं की भीड़, भगदड़ मची
-भीड़ बड़ी तो सभी श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर में दिया प्रवेश
हाईलाईट–
-
बेरिकेड्स टूटे एक दूसरे पर गिरे लोग
-
भीड़ बड़ी तो सभी को करवाए दर्शन
-
प्रवेश द्वारा पर फैली अव्यवस्थांए
-
महाकाल मंदिर में मची भगदड़
श्रावण के पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंच गई। प्रवेश द्वारा पर श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव में बेरिकेड्स गिर गए। भीड़ के कारण गेट खुलते ही श्रद्धालु एक दूसरे पर गिर पड़े।
उज्जैन। Mon-26 July 2021
श्रावण के पहले सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंच गए। अनुमति से कई गूना अधिक संख्या देखकर प्रशासन की सांसे फुल गई। भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं को संभालना मुश्किल हो गया। भीड़ अधिक होने के कारण अव्यवस्थाएं फैल गई। भारी भीड़ के दबाव के कारण प्रवेश द्वारा पर बेरिकेड़्स टूट गए। हालांकि इसमें किसी को भी चोट नहीं आई।
श्री महाकाल मंदिर में श्रावण के पहले सोमवार सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पड़ी। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी वीआईपी और वीवीआईपी प्रोटोकॉल ड्यूटी में व्यस्त हो गए। जिसके चलते महाकाल मंदिर की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई। श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण कई बार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रवेश द्वारा पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ होने के कारण बेरिकेड टूट गए। लोग एक दूसरे पर आ गिरे। यह देखकर कर्मचारियों ने गेट बंद कर दिया। लेकिन उसके बाद भी भीड़ कम नहीं हुई। गेट खोलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ अंदर घुसी तो यहां पर भी भगदड़ गच गई। लोग एक दूसरे पर गिरते चले गए। यह देखकर पुलिस और सुरक्षाकर्मी आगे आए और लोगों को बाहर निकाला।
ध्वस्त हो गई व्यवस्था
प्रवेश द्वारा पर बेरिकेड्स गिर जाने के कारण गंभीर हादसा होते-होते रह गया। बेरिकेड्Þस गिरने के बाद जैसे तैसे सुरक्षाकर्मी व्यवस्था सुधारते और कुछ देर बाद पुन: यही स्थिति बन जाती। बड़ा गणेश मंदिर घाटी से चल रही लाइन को कंट्रोल करने के लिये पुलिस जवान बेरिकेड्स पर डंडा लेकर चढ़ गया और डंडा लहराते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ को नियमों का पालन करने की बात कहता रहा। हालांकि लोगों पर उसकी हिदायत का कोई असर नहीं हुआ। मंदिर के सुरक्षाकर्मी भी व्यवस्था संभालने में असफल रहे।
सभी को करवाए दर्शन
गौरतलब है कि जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 5 हजार लोगों को आॅनलाइन बुकिंग के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन की अनुमति दी जारी की थी। लेकिन भीड़ देखकर यह लग रहा था कि लगभग 50 हजार श्रावण के पहले सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच गए। इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर पुलिस अधिकारियों के भी पसीने छुट गए। यहीं कारण है कि प्रशासन ने तत्काल सभी को दर्शन करवाने के अनुमति जारी कर दी। जिसके चलते सुबह 11 बजे तक जितने भी लोग मंदिर में पहुंचे सभी को दर्शन करवाए गए।
वाहन चालको को रोका
देश के अलग-अलग प्रदेशों से लोग श्रावण के पहले सोमवार पर भगवान महाकालेश्वर के दर्शनों को अपने निजी वाहनों से उज्जैन आये। श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी तो हरिफाटक ब्रिज के मार्ग पर बेरिकेड्स लगाकर मार्ग परिवर्तित किया। वाहन चालकों की भीड़ को गऊघाट मार्ग की तरफ मोड़ दिया। यहां से वाहन चालकों ने जयसिंहपुरा की ओर इंट्री कर दी। जिसके कारण जयसिंहपुरा रेलवे फाटक से चौराहे तक जाम लग गया। यहां से चारधाम की ओर वाहन नहीं जाने दिये। कुछ वाहन चालक लालपुल की ओर चले गये कुछ ने त्रिवेणी संग्रहालय की ओर वाहन घुमाये। भीड़ अधिक होने के कारण वाहनों को महाकाल के पहले ही रौक दिया गया था।
इनका कहना है…
सोमवार को सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ गई थी। हालांकि प्रशासन द्वारा केवल 5 हजार लोगों को ही अनुमति जारी की गई थी। रविवार को पीएससी की परीक्षा होने के कारण कई लोग दर्शन करने के लिए रूक गए। श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण प्री-बुकिंग का निमय हटाकर सभी को दर्शन करवाए गए।
आशीषसिंह, कलेक्टर
यह भी पढ़ें…
पत्नी को फोन लगाया तो कर दी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र
शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक
बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल
Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा
हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी
उज्जैन लॉकडाउन ने ली इंजीनियर की जान
UJJAIN-वैक्सीनेशन सेंटर पर इसलिए बुलानी पड़ी पुलिस
उज्जैन में पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव
फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया पीछा, वाहन छोड़कर भागे तस्कर
मामूली विवाद के बाद गांधीनगर में युवक की हत्या
कांग्रेस विधायक ने कहा सोनिया, प्रियंका गांधी को थी गलत फहमी
UJJAIN-पारदी गिरोह से लाखों का माल जब्त
ढाबे पर बदमाशों का उत्पात । आरक्षक की वर्दी फाडी
उज्जैन के मसाला व्यापारी के साथ लाखों की ठगी
Ujjain-अपहरण के बाद किशोर की हत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…