उज्जैन तड़काभैंकर

मावा व्यापारी ने लगाई फांसी, लॉकडाउन में आ गई थी आर्थिक तंगी

गीता कॉलोनी स्थित घर के बरामदे में की आत्महत्या परिजनों

उज्जैन। कर्ज से परेशान शहर के एक मावा व्यापारी ने बुधवार को गीता कॉलोनी स्थित अपने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान व्यापार में काफी कर्ज हो चुका था। बैंक सहित अन्य लोगों को भी लाखों की उधारी चुकानी थी। जिसके चलते व्यापारी तनाव में था।

शहर के ढाबा रोड स्थित सुशील कुमार शंकरलाल मावा फर्म के संचालक सुशील कुमार 65 साल में बुधवार सुबह गीता कॉलोनी स्थित अपने घर के बरामदे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने जब उन्हें फंदे पर लटका हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर जीवाजी गंज थाना पुलिस पहुंची और जांच की। जांच अधिकारी एसआई रामनाथ भारती बताया कि लॉकडाउन के दौरान मावे का कारोबार पूरी तरह से बंद था। संभवत इस दौरान आई आर्थिक तंगी के चलते मावा व्यापारी ने आत्महत्या की है। हालांकि मर्ग कायम का मामले को जांच में लिया गया है।

देनदारी को लेकर थे तनाव में

मावा व्यापारी के पुत्र अनमोल कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 3 महीने की अवधि में व्यापार पूरी तरह से बंद रहा था। जिसके चलते आर्थिक तंगी आ गई थी। वही बैंक सहित कई लोगों का कर्ज भी चुकाना था। इसी बात को लेकर पिताजी सुनील कुमार हमेशा तनाव में रहते थे। वह हमेशा ही कहते थे कि लोगों को रुपए देना है कर्ज लौट आना है। संभवत इसी तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।

लॉकडाउन कई व्यापारियों को हुआ भारी नुकसान

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण भारत में ढाई से 3 महीने का लॉकडाउन लगाया गया था। इस अवधि में सभी के कारोबार व्यापार पूर्ण रुप से बंद थे। जिसके चलते कई व्यापारी और दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। वही लॉकडाउन के पहले जिन लोगों ने अपना नया व्यापार शुरू किया था। वह भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।

ये भी पढ़े  मास्क की कार्रवाई में युवक का सिर फूटा, पुलिस पर लगाया आरोप

अभी भी पटरी पर नहीं व्यापार

गौरतलब है कि 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नियमों के साथ लोगों को घर से बाहर निकलने की छूट और व्यापार का समय तय किया गया था। शहर में सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को नियमों के अनुसार खोलने का समय भी तय था। कलेक्टर के आदेश के बाद बुधवार से शहर को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया। हालांकि अभी भी व्यापार पूरी तरह से पटरी पर नहीं आया है। यही कारण है कि व्यापारियों को आर्थिक तंगी और कर्ज के चलते परेशानी उठाना पड़ रही है।

यह भी पढे…

झाबुआ में युवक-युवती को घेरकर युवकों ने लाठी डंडों से पीटा, Video Viral…

Bhopal : पड़ोसियों के झगड़े में 7 महीने की बच्ची की डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

खरगोन : जब नदी के उफान में घिरे गए युवकों की ज़िंदगी के पड़े लाले, अंधेरे में ऐसे किया रेस्क्यू

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मृदुल मधोक यूट्यूब कैसे कमा रहे करोड़ो FASTag वालों के लिए खास खबर, अभी देखें सड़क पर दौड़ेगी jawa 350 bike, यह है कीमत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में गाये राम भजन

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.