मेट्रो ट्रेन -सिंहस्थ के पहले उज्जैन-इंदौर के बीच मेट्रो की सौगात
मेट्रो ट्रेन शुरू होने की कवायद सांसद अनिल फिरोजिया ने शुरू किए प्रयास
इंदौर और भोपाल की तर्ज पर उज्जैन में भी सिंहस्थ के पहले मेट्रो ट्रेन (Metro train) दौड़ सकती है। सिंहस्थ 2028 के पहले मेट्रो प्रोजेक्ट को पूर्ण करवाने के लिए मंत्रालय स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रोजेक्ट को शीघ्र शुरू करवाने के लिए सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की।
बाइक का लॉक नहीं खुला तो एक्टिवा चोरी कर ले गया बदमाश-video
गौरतलब है कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन (Metro train) का प्रोजेक्ट चल रहा है। इस संबंध में उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया का कहना है कि इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में तकनीकी परेशानी आ रही है। अगर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट उज्जैन से इंदौर के बीच शुरू कर दिया जाए तो यह शीघ्र ही पूरा हो सकेगा। इंदौर में जिस तरह से परेशानी सामने आ रही है उसके बनिस्बत उज्जैन में यह समस्या नहीं आएगी। सांसद का दावा है कि इंदौर के पहले उज्जैन में मेट्रो का प्रोजेक्ट पूर्ण हो जाएगा।
पुलिस नहीं रोक पाई पाड़ों की लड़ाई (Bull fight), अब कहा होगी कार्रवाई
यह समय मिलेगा लाभ
मेट्रो ट्रेन (Metro train) शुरू होने से उज्जैन और इंदौर के रहवासियों को तो फायदा मिलेगा ही साथ ही सिंहस्थ 2028 में आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसका काफी लाभ मिलेगा। सांसद ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य अधिकारियों से संपर्क कर प्रोजेक्ट पर आवश्यक तकनीकी अनुमति प्राप्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है। सांसद का कहना है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने भी सकारात्मक जवाब दिया है।
देर रात तक पटाखे फोड़े तो पुलिस ने किया केस दर्ज
मेट्रो ट्रेन की पहले भी उठ चुकी है मांग
गौरतलब है कि इंदौर उज्जैन और देवास के बीच सर्कल में मेट्रो ट्रेन चलाए जाने की मांग साल 2016-17 में भी उठ चुकी है। सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि मेरे विधायक रहते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगरी प्रशासन मंत्री के समक्ष मांग रखी गई थी। यही नहीं सांसद ने कांग्रेस सरकार के तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से भी मेट्रो प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा की थी।
छात्र ने बनाई खुद के अपहरण की कहानी
लोगों को मिलेगा लाभ
इंदौर मेट्रो ट्रेन का विस्तार किए जाने के साथ अगर मेट्रो ट्रेन को उज्जैन से जोड़ दिया जाएगा तो आने वाले समय में बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिल सकता है। उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल का मंदिर है जहां पर संपूर्ण विश्व से दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। इंदौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट है जहां से यात्री सीधे मेट्रो में बैठ कर उज्जैन पहुंच सकेंगे। इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी मेट्रो का फायदा मिल सकेगा।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…