पत्नी को फोन लगाया तो कर दी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
-दो भाईयों ने मिलकर युवक को उतार दिया मौत के घाट, सड़क पर फैंकी लाश
हाईलाईट–
-
6 दिन पहले सड़क पर मिली थी लाश
-
जांच में हत्या का मामला आया सामने
-
पत्नी को फोन करने से था आरोपी नाराज
-
जीजा के सामने ही आरोपियों ने की थी मारपीट
हत्या का खुलासा-आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन के घट्टिया थाना क्षेत्र के नजरपुर में एक युवक की हत्या दो भाईयों ने कर दी। पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपियों युवक की लाश को सड़क पर फैंक दिया था। जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उज्जैन। Sun-25 july 2021
दोस्त की पत्नी को फोन लगाकर पेट्रोल पंप के पीछे बुलाने वाले युवक को दो भाईयों ने पीट-पीट कर मार दिया। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए युवक की लाश को सड़क किनारे फैंक दिया। जिससे पुलिस को यह लगे की युवक की मौत सड़क हादसे में हुई। लेकिन जांच में सच सामन आ गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि घट्टिया थाना क्षेत्र के नजरपुर निवासी युवक दिनेश पिता भीमसिंह बंजारा की खून से सनी हुई लाश 19 जुलाई रात को मेन रोड़ से बरामद की थी। प्रारंभिक रूप से पुलिस को यह लग रहा था कि युवककी मौत सड़क हादसे में हुई है। लेकिन पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक को पीटा गया था। सिर में अधिक चोट लगने से उसकी मौत हुई है। पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपियों ने लाश को सड़क पर फैंक दिया था। पड़ताल के बाद पुलिस ने गांव में रहने वाले संतोष और उसके भाई भगवान को दिनेश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें…जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र
सिर पर मारा था डंडा
पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को जानकारी मिली की युवक की हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि युवक अपने जीजा मुकेश के साथ घर से निकला था और उसके बाद रात में युवक लाश सड़क पर पड़ी मिली। पुलिस ने मुकेश से पूछताछ की तो इसका खुलासा हुआ कि दिनेश ने उसके दोस्त संतोष की पत्नी को फोन लगाकर पेट्रोल पंप के पीछे मिलने बुलाया था। संतोष के घर लौटने पर पत्नी ने यह बात उसे बताई। संतोष ने दिनेश को बातचीत करने अपने घर बुलाया, जहां विवाद बढ़ने के बाद संतोष और उसके भाई भगवान ने दिनेश के सिर में डंडे मारे जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें…शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक
आरोपी गिरफ्तार
मारपीट में युवक दिनेश की मौत हो जाने के बाद संतोष और उसके भाई भगवान ने लाश को घर से उठाकर सड़क पर फेंक दिया था। ताकि लोगों को लगे कि दिनेश की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। जब दिनेश की लाश की शिनाख्त हुई तो पुलिस व परिजनों ने लाश देखकर मामला दुर्घटना का ही माना। लेकिन पुलिस की जांच में सच सामने आ गया। पुलिस जांच करते हुए मुकेश तक पहुची। जिसके बाद मुकेश ने ही पुलिस घटनाक्रम की जानकारी दी और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें…बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल
धमकाया था मुकेश को
घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों ने मुकेश के सामने ही युवक दिनेश के साथ मारपीट की थी। उस दौरान उन्होने मुकेश को भी धमकाया था। डर के मारे मुकेश मौके से भाग निकला था। मुकेश तक जब पुलिस पहुंची तो उसने बयान दिये। जिससे हत्या के मामले का खुलासा हो गया। आरोपियों को हत्या के आरोप में न्यायालय में पेश किया जाएगा। पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा
हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी
उज्जैन लॉकडाउन ने ली इंजीनियर की जान
UJJAIN-वैक्सीनेशन सेंटर पर इसलिए बुलानी पड़ी पुलिस
उज्जैन में पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव
फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया पीछा, वाहन छोड़कर भागे तस्कर
मामूली विवाद के बाद गांधीनगर में युवक की हत्या
कांग्रेस विधायक ने कहा सोनिया, प्रियंका गांधी को थी गलत फहमी
UJJAIN-पारदी गिरोह से लाखों का माल जब्त
ढाबे पर बदमाशों का उत्पात । आरक्षक की वर्दी फाडी
उज्जैन के मसाला व्यापारी के साथ लाखों की ठगी
Ujjain-अपहरण के बाद किशोर की हत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…