लाखों की चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सारा माल बरामद
-6 लाख की कार से आए थे बदमाश, सीसीटीवी से हुई पहचान
उज्जैन। एमआर 5 स्थित शारदा होम्स कालोनी में रहने वाले वृद्ध दंपति के सूने मकान में हुई 12 लाख से अधिक की सनसनीखेज चोरी को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सारा माल जब्त कर लिया है।
सनसनीखेज चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने टीआई जितेंद्र भास्कर के साथ एक टीम गठित की थी। जिसने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर आगर जिले के नलखेड़ा में रहने वाले अशोक गायरी 40 वर्ष और गोवर्धन 30 वर्ष को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से चोरी गया 12 लाख से अधिक का पूरा सामान भी जब्त कर लिया है।
एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। एसपी ने बताया कि दोनों चोर बलेनो कार से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इस चोरी की घटना में भी उन्होंने एमपी 13 सीडी 6209 को जब्त किया गया है। साथ ही ये भी पता चला है कि दोनों ने राजस्थान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
बेटी के ससुराल गए थे दंपति
चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के एमआर 5 रोड गंगोत्री परिसर के पास, बी-17 शारदा होम्स कालोनी में रहने वाले लालचंद रजवानी और उनकी पत्नी माया रजवानी अपनी बेटी के ससुराल गोधरा गए थे। जब वे 13 सितंबर को गोधरा से उज्जैन पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला देखकर हैरान रह गए।
घर में अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी मिली। सारा सामान बिखरा हुआ था। यह देख रजवानी ने तुरंत चिमनगंज पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने पर राजवानी ने बताया कि उनके घर से 25 तोले सोने के जेवरात, 700 ग्राम चांदी के जेवरात सहित 25 हजार नकद चोरी गया है। सामान और नकद मिलाकर कुल 12 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई थी। राजवानी के अनुसार चोर घर के मेन गेट से घुसे थे।
ढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
उज्जैन लोकायुक्त ने सीएमओ और पंचायत समन्वयक को पकड़ा
उज्जैन महाकाल मंदिर में मेट्रो स्टेशन की तरह मिलेगी एंट्री
इंदौर में हुई बारिश से शिप्रा नदी उफान पर गंभीर डेम में आवक जारी
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया अकाउंट मैनेजर । Account manager caught red handed taking bribe
17 महीने बाद भस्म आरती में जयकारों से गूंजा महाकाल मंदिर
हीरा मिल की चाल में युवक की हत्या
जियो मार्ट का सुपरवाइजर निकला लाखों की चोरी का मास्टर माइंड
जिओ मार्ट में लाखों की सनसनीखेज चोरी । Theft in ujjain jio mart
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…