विक्रम विश्वविद्यालय के विद्वानो से हो गई चूक
दीक्षांत समारोह के आंमत्रण पत्र में मंत्री के नाम में हुई गड़बड़ी
उज्जैन। Sun-14 Feb 2021
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 24 वें दीक्षांत समारोह की तैयारी पिछले 1 माह से शुरू हो गई है। कार्य के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण समारोह की पांच दिन पूर्व बड़ी गलती सामने आई है। इस बार समारोह के लिए छपवाए आमंत्रण पत्र में उच्च शिक्षा मंत्री का उपनाम ही गलत प्रकाशित हो गया है। जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन नया आमंत्रण पत्र छपवा रहा है। वही विवि में हड़कंप मचा हुआ है।
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 20 फरवरी को 24 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के लिए एक माह पहले से ही विभिन्न स्तर पर समिति गठित कर तैयारी शुरू हो गई थी। वहीं पिछले दिनों समारोह के आमंत्रण पत्र छपने के बाद जिम्मेदारों ने सभी जगह व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से तो वितरित किए ही थे। आमंत्रण कार्ड पहुंचाने की तैयारी भी कर दी थी। ऐसे में जानकारी मिली कि जो आमंत्रण पत्र छपवाए गए है उसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के अंग्रेजी में प्रकाशित उपनाम यादव में स्पेलिंग गलती होेने से यादवे प्रकाशित कर दिया है। दीक्षांत जैसे आयोजन के लिए छापे गए आमंत्रण पत्र में हुई त्रुटि को लेकर शहर में कई तरह की चर्चा है।
UJJAIN-सावधान-कहीं आप को न ठग ले फर्जी लोन एप
सरनेम में हुई गलती
विक्रम विश्वविद्यालय को एक ग्रेड का दर्जा मिला हुआ है। जहां विश्वविद्यालय में उच्च स्तर के विद्वान बैठे हुए है। इसके बावजूद बड़े आयोजन के लिए छापे गए आमंत्रण पत्र में त्रुटि हो गई। हालांकि मामले को लेकर कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पांडे ने कहा कि आमंत्रण पत्र में जो त्रुटि हुई है, उसे सुधरवाया जा रहा है। वहीं कुलसचिव डॉ. यूएन शुक्ला ने कहा कि सरनेम में गलती हो गई है। सोमवार को नए आमंत्रण पत्र पहुंच जाएंगे।
पुलिसकर्मी का बेटा कर रहा था यह काम, पुलिस भी रह गई दंग
विश्वविद्यालय को हुआ नुकसान
खास बात यह है कि जो आमंत्रण पत्र छप चुके है। उसमें छपने के बाद गलती सामने आई है। ऐसे में आमंत्रण पत्र छपाई के खर्च का नुकसान तो विश्वविद्यालय को हुआ है। जिम्मेदारों ने अपनी भूमिका का सही निर्वहन नहीं किया है। उल्लेखनीय इसके पूर्व हुए 23 वें दीक्षांत समारोह के तीन दिन पहले वितरण होने वाली उपाधि में सवंत की गलती होने के कारण तत्काल उपाधियों को बदलवाया गया था। उस समय तत्कालीन कुलपति प्रो. एसएस पांडे ने गलती पर संज्ञान लेकर संबंधित पर तुरंत कार्यवाही भी की थी।
जिला अस्पताल से बाथरूम की खिड़की तोड़कर महिला कैदी फरार
रीति नीति की शिक्षा लेने सरकार पहुंची महाकाल की नगरी…
10 दिनों की होगी गुप्त नवरात्रि, दश महाविद्या साधना का श्रेष्ठकाल
आत्महत्या-चादर का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी
ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए दिमाग में आया धोखाधड़ी का आईडिया
ujjain-कलयुगी पिता को अंतिम सांस तक जेल की सजा
ढाबा नहीं चला, बैंक का कर्ज बढ़ने लगा तो बन गया गांजा तस्कर
UJJAIN-एसटीएफ उज्जैन ने पकड़ा लाखों का अफीम एवं डोडाचुरा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…