विद्युत वितरण कंपनी का कर्मचारी कर रहा था शराब की तस्करी
कर्फ्यू पास लगी कार से पुलिस ने जप्त की अवैध शराब
उज्जैन पुलिस ने वाहन चैकिंग में विद्युत वितरण कंपनी के अस्थाई कर्मचारी को पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। कर्मचारी आगर रोड के किसी गांव से शराब लेकर उज्जैन आया था। पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब राजस्थान की बताई जा रही है।
उज्जैन। Sat-22 May 2021
वाहन चेकिंग के दौरान नानाखेड़ा पुलिस ने विद्युत वितरण कंपनी के अस्थाई कर्मचारियों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्फ्यू के पास लगी कार से शराब तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतल ले जब तक की है।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि शनिवार को शांति पैलेस चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को रोककर जब उसकी चेकिंग की गई तो उसमें से 7 बोतल अंग्रेजी शराब की तथा 18 बोतल बियर की बरामद की गई। पुलिस ने जब वाहन चालक नील पिता राकेश भाटी 27 साल निवासी सेठी नगर से जब तक की गई शराब के बारे में पूछताछ की तो वह पुलिस को बरगलाने लगा। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और थाने ले आई।
एफओबी से पकड़ाया बैंक में चोरी करने वाला आरोपी
कार में लगा कर्फ्यू पास
वाहन चेकिंग के दौरान कार जब शांति प्लस चौराहे पर पहुंची तो नील ने पुलिस अधिकारियों पर रौब झाड़ते हुए कार के कांच पर लगा आपातकालीन ड्यूटी का कर्फ्यू पास दिखाया। लेकिन पुलिस अधिकारियों को नील पर शंका हुई तो उन्होंने कार की चेकिंग ली। इस दौरान डिक्की में से अवैध शराब जब तक की गई। पुलिस के अनुसार जप्त की गई शराब की कीमत 6 हजार 5 सो रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
नतमस्तक होकर कमलनाथ ने किए महाकाल के शिखर दर्शन
गांव से लेकर आया था शराब
निरीक्षक तरुण कुरील ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कपास लगाकर कार में सवार हुआ था। प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि आरोपी नील कंपनी में ठेकेदार के साथ काम करता है। वह विद्युत वितरण कंपनी के लिए मीटर रीडिंग का काम करता है। जानकारी सामने आई है कि वह यह शराब घोंसला के समीप किसी डाबला गांव से लेकर आया है। जिस के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, 3 आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन के इंजीनियर को निगल गया ताउते तूफान
UJJAIN-वैक्सीन की कमी-पोस्टर पहनकर किया प्रदर्शन
किराना दुकान में तल घर देखकर दंग रह गए अधिकारी
बड़नगर रोड पर तेज रफ्तार यात्री बस पलटी
कारखाने की शर्टर खोली तो अंदर मिला चोर, पूछताछ जारी
आत्महत्या का जुनून, हाथ काटकर लगाई फांसी
Ujjain-दो साल की सजा सुनकर नहीं किया बाल विवाह
VIDEO-फूल और ज्ञापन देने पहुंची नूरी खान को इसलिए भेजा जेल
नहीं करने दिया तर्पण और पिंडदान, पुलिस ने रोका
उज्जैन में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
सड़क पर सख्ती-पुलिस ने पकड़ा तो हाथ जोड़कर मांगने लगे माफी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…