UJJAIN-वैक्सीनेशन सेंटर पर इसलिए बुलानी पड़ी पुलिस
-आवश्यकता से आधे डोज मिलने पर वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी भीड
हाईलाईट–
-
4 दिन बाद शुरू हुआ वैक्सीनेशन
-
45 हजार डोज की आवश्यकता
-
54 वार्डों में लगाए गए डोज
-
15 दिनों से हो रही परेशानी
उज्जैन में वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ पड़ने के कारण पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी वैक्सीनेशन नहीं हो पाया।
उज्जैन। Mon-19 July 2021
चार दिनों के अंतराल के बाद शहर के 54 वार्डों में वैक्सीनेशन कार्य सोमवार से शुरू हुआ है, लेकिन इस बार टोकन व्यवस्था बंद कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविशिल्ड के फस्ट और सेकंड डोज के लिये ऑनलाइन प्री बुकिंग कराना अनिवार्य किया है साथ ही को वैक्सीन का सेकंड डोज ऑन स्पॉट लगाया जा रहा है।
कोरोना वैक्सीनेशन के लिये उज्जैन जिले को प्रतिदिन 45 हजार डोज की आवश्यकता है लेकिन पिछले 15 दिनों से शासन स्तर से आधी से भी कम डोज स्वास्थ्य विभाग को मिल रही है इस कारण वैक्सीनेशन अभियान पिछड़ता जा रहा है। डोज कम मिलने और लोगों की संख्या सेंटरों पर बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले दिनों लोगों को टोकन बांटकर वैक्सीन लगाई जा रही थी। इसके बाद भी स्टाक खत्म हो गया और पिछले चार दिनों से वैक्सीनेशन कार्य बंद पड़ा था। 4 दिनों बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य शुरू नहीं किया जा सका। अधिकारियों की माने तो आने वाले दिनों में वैक्सीन प्रयाप्त मात्रा में मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य फिर से शुरू किया जाएगा।
करवाना होगी प्री बुकिंग
सोवार से एक बार फिर से वैक्सीनेशन शुरू किया गया, लेकिन इस बार टोकन व्यवस्था को बंद कर कोविन एप और आरोग्य सेतु एप के माध्यम से प्री बुकिंग सिस्टम शुरू किया गया है। जिला वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया कि कोविशिल्ड का पहला व दूसरा डोज लगवाने के लिये पहले प्री बुकिंग कराना होगी, लेकिन को वैक्सीन का सेकंड डोज आन स्पॉट लगाया जा रहा है।
बुधवार को भी होगा वैक्सीनेशन
शासन द्वारा वर्तमान में 15 हजार 250 वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराये गये हैं जिनमें से 3025 डोज केवल ताजपुर ब्लॉक के सेंटरों के लिये हैं। बाकि डोज शहर के 54 वार्डों में स्थित सेंटरों पर लगाये जा रहे हैं। इतने ही डोज बुधवार को होने वाले वैक्सीनेशन के लिये रखे गये हैं। वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों की भीड़ बड़ गई। हालत यह हो गए थे की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।
दूसरे के लिए बुकिंग नहीं
उज्जैन जिले के वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया कि को वैक्सीन का सेकंड डोज गुजराती समाज धर्मशाला नामदारपुरा, दौलतगंज हायर सेकंडरी स्कूल, सांदीपनि लॉ कॉलेज और मॉडल स्कूल के पास स्थित छात्रावास में लगाई जा रही है। को वैक्सीन के सेकंड डोज के लिये प्री बुकिंग की आवश्यकता नहीं है। यहीं कारण है कि इन सेंटरों पर बिना बुकिंग के वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
15 हजार डोज आए
जिले में वैक्सीन का शार्टेज होने के कारण उज्जैन को कोविशिल्ड के 15 हजार डोज ही मिले हैं। ऐसे में सोमवार को केवल ताजपुर ब्लॉक में ही वैक्सीनेशन का कार्य हो पाया। बाकी के गांवों में वैक्सीनेशन नहीं किया गया। वहीं शहर के 54 वार्डों के सेंटर्स पर ऑनलाइन प्री-बुकिंग करवाने पर ही लोग वैक्सीनेशन करवा सकते है।
स्टॉक हो जाएगा खत्म
कोरोना काल में मरीजों का आंकड़ा जीरो पर पहुंचने और लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ने से शहर और जिले में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ी लेकिन डोज की शार्टेज होने लगी। सोमवार को वैक्सीनेशन होने के बाद जिला टीकाकरण विभाग के पास में स्टॉक में डोज की संख्या जीरो हो जाएगी। पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
उज्जैन में पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव
फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया पीछा, वाहन छोड़कर भागे तस्कर
मामूली विवाद के बाद गांधीनगर में युवक की हत्या
कांग्रेस विधायक ने कहा सोनिया, प्रियंका गांधी को थी गलत फहमी
UJJAIN-पारदी गिरोह से लाखों का माल जब्त
ढाबे पर बदमाशों का उत्पात । आरक्षक की वर्दी फाडी
उज्जैन के मसाला व्यापारी के साथ लाखों की ठगी
Ujjain-अपहरण के बाद किशोर की हत्या
प्रतिबंध पर भारी आस्था, घाटों पर कई लोगों ने किया स्नान
त्रिवेणी घाट पर स्नान किया तो होगी FIR
उज्जैन में जल संकट: 2 दिन छोड़कर होगा जल प्रदाय
उज्जैन ईओडब्ल्यू EOW ने पकड़ा रिश्वतखोर ऑपरेटर
Ujjain-ब्लैक फंगस का कहर: 7 मरीजों की आंख निकाली
वैक्सीनेशन सेंटरों पर हंगामा, पुलिस ने तीन को लोगों को पकड़ा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…