शराबी ने डायल 100 के कांच फोड़े, आधा दर्जन धाराओ में केस दर्ज
-नशे की हालत में शराबी कर रहा था हंगामा, सूचना पर पहुंची थी डायल 100
उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र में एक शराबी ने डायल 100 के कांच फोड़ दिए। रोकने पर पुलिस अधिकारी से भी हाथापाई की और भाग निकला।
उज्जैन। Wed-11 Aug 2021
उज्जैन (Ujjain) के देवास रोड स्थित नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम बोलासा में सूचना पर पहुंची डायल 100 (Dail 100) पर एक शराबी (drunker) ने हमला कर दिया। शराबी ने डायल 100 के कांच फोड़ दिए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक धाराओं में केस दर्ज किया है।
दरसल मामला मंगलवार रात का बताया जा रहा है नरवर थाना पुलिस ने बताया कि रात में ग्राम बोलासा से डायल 100 को एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि एक शराबी गांव में हंगामा कर रहा है। जिसके बाद नरवर थाने की डायल 100 तत्काल मौके पर पहुंच गई। डायल 100 में थाने के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश यादव और पायलट दीपक मालवीय तैनात थे। पुलिस को जानकारी मिली की गांव में रहने वाला रमेश पिता पुना जी नशे की हालत में अपने ही घर में हंगामा मचा रहा था। पुलिस ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने लोहे के सरिए से डायल 100 के सामने के कांच फोड़ दिए।
यह भी पढ़ें…उज्जैन पुलिस की इस कार्रवाई से टूट गई बदमाशों की कमर
झुमाझटकी कर भागा
डायल 100 के कांच फोड़ने के बाद प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश यादव ने उसे ललकारा और पकड़ने का प्रयास किया तो शराबी ने प्रधान आरक्षक को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ झुमाझटकी करते हुए मारने का प्रयास किया। इसी दौरान शराब नीे प्रधान आरक्षक को धक्का दिया और मौके से भाग निकला। उक्त घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाने से आरोपी को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया। लेकिन वह हाथ नहीं आया।
यह भी पढ़ें…Video-मंडी निरीक्षक ने हम्माल से मांगी 8 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा
पुत्र ने की थी शिकायत
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि रमेश ने शराब के नशे में अपने ही घर में जमकर हंगामा चाया था। जिसके बाद पुत्र देवराज ने ही डायल 100 को इसकी सूचना देकर घर बुलाया था। पुलिस को देखकर शराबी आरोपी गांव के चौकीदार के घर के पास जाकर छिप गया था। जिसके पकड़ने के दौरान उसने डायल 100 पर हमला कर दिया था। प्रधान आरक्षक की शिकायत के बाद नरवर थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 341, 353, 332, 323, 294, 427, 506 के तहत केस दर्ज किया है। पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
व्हाट्सऐप से डाउनलोड करे कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट
कार्तिक मेला ग्राउंड में शुरू होगा मवेशी हाट
शिप्रा नदी में तीन युवक डूबे-एक की मौत
पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
Ujjain पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
बाइक में डाला पेट्रोल निकला पानी, पंप पर हंगामा
शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक
जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र
बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल
Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा
हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी
उज्जैन लॉकडाउन ने ली इंजीनियर की जान
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…