शिकायत वापस लेने के लिए किसान पर बना रहे दबाव
-सेवा सहाकारी संस्था के पदाधिकारी मामले को दबाने में जुटे
उज्जैन। किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी खाते पलटी के नाम पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा में किसान के साथ धोखाधड़ी की थाने में शिकायत के बाद सेवा सहाकारी संस्था रालायता हैबत के पदाधिकारी शिकायत करने वाले किसान पर दबाव बना कर मामले को रफा दफा करने में जुट गए है। पुलिस तथा विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए किसान पर दबाव बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़े…
- होमगार्ड जवानों के लिए गुड न्यूज़ अब मिलेगी 12 महीने की सैलरी
- एक फोन आया तो बिना कार्रवाई के लौटी नगर निगम और पुलिस
जिला सहकारी बैंक घोंसला शाखा के तहत आने वाली रलायता हैबत सेवा सहकारी संस्था में दो किसानों के बचत खातों से बाले-बाले रुपए निकाले जाने का आरोप लग रहा है। यह आरोप संस्था कर्मचारी दुलालाल और प्रबंधक विनय पोरवाल पर लगाए जा रहे है। अपने साथ ही धोखाधड़ी की जानकारी लगने पर किसानों द्वारा राघवी थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है। उक्त आवेदन की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंक पदाधिकारी और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। थाने में मामला पहुंचने के बाद अब सेवा सहकारी संस्था रालायता हैबत के पदाधिकारी सुरक्षात्मक भूमिका में आ गए है।
यह भी पढ़े…
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं ने की सबसे अधिक दावेदारी
- वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन, जमीन पर गिरने से हुई घायल
- महाकाल की भस्म आरती में पकड़ए युवक की कोर्ट में पेशी
फोन लगाकर बनाया दबाव
उल्लेखनीय है कि संस्था में किसान के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले में संस्था स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामला जब थाने पहुंचा तो पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए। अब जबकि किसान अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहा है, ऐसे में पदाधिकारी उसे चुप कराने में जुट गए है। सूत्रों का दावा है कि संस्था के तत्कालीन मैनेजर और कर्मचारी की थाने में शिकायत होने के बाद शिकायतकर्ता किसानों को फोन लगाकर दबाव बनाया जा रहा है कि वे अपनी शिकायत वापस ले ले।
यह भी पढ़े…
- सेवा सहाकारी संस्था के अधिकारियों से पूछताछ करेगी पुलिस
- अमानवीय -युवती को खरीदा और बच्चो पैदा होते ही सड़क पर छोड़ा
- ऑनलाइन ठगी -थाना प्रभारी के नाम से ग्रामीण को लगाया हजारों का चूना
यह तो विभागीय कार्य है
सूत्रों का दावा है कि सहाकारी संस्था के पदाधिकारियों ने किसान पर दबाव बनाते हुए कहा था कि बैंक में उसके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं की। यह तो उनके विभागीय कार्य के अतंर्गत आता है। पदाधिकारी किसान पर लगातार दबाव बनाते हुए थाने में की गई शिकायत को वापस लेने की बात कहते रहे।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…