शिप्रा नदी में तीन युवक डूबे-एक की मौत
स्नान के दौरान नदी में हुआ हादसा गोताखोरों ने दो युवकों को बचाया
उज्जैन में शिप्रा नदी में बारिश के दौरान स्नान करने गए तीन युवक डूब गए। तीनों को डूबता देख गोताखोरों ने दो युवकों को तो बचा लिया। लेकिन एक युवक की मौत हो गई।
उज्जैन। Sun-01 Aug 2021
शिप्रा नदी (Shipra River) स्थित राम घाट पर रविवार (Sunday) को स्नान के दौरान तीन युवक नदी में डूब (Drown) गए। हालांकि दो युवकों को गोताखोरों (Diver) ने जान पर खेलकर बाहर निकाल लिया। लेकिन तीसरे युवक की जान नहीं बचा सके। तीनों युवक अलीगढ़ से दर्शन करने के लिए उज्जैन आए हुए थे।
रविवार दोपहर में शिप्रा नदी स्थित राम घाट पर स्नान करते समय तीन युवक गहरे पानी में चले गए। गहराई अधिक होने के कारण तीनों युवक नदी में डूबने लगे। यह देख किनारे पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो गोताखोरों ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी। काफी देर मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दो युवकों को बाहर निकाल लिया। लेकिन इस आपाधापी में एक युवक शिप्रा नदी में समा गया।
यह भी पढ़ें…पकड़ा ही गया गैस गोदाम का चोर
आए थे दर्शन करने
प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ निवासी संदीप शर्मा दोस्त विशाल तिवारी और एक अन्य दोस्त के साथ उज्जैन मैं दर्शन करने के लिए आए थे रविवार को सभी ने शिप्रा नदी में स्नान करने की योजना बनाई। शिप्रा नदी में स्नान करने के दौरान तीनों को गहराई का अंदाजा नहीं लगा। जिसके चलते हादसा हो गया। हादसे में संदीप शर्मा की मौत हो गई है। जबकि विशाल और एक अन्य युवक को बचा लिया गया है।
यह भी पढ़ें…Ujjain पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
अक्सर होते हैं हादसे
गौरतलब है कि बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु शिप्रा नदी में स्नान करने की इच्छा लिए नदी में छलांग लगा देते हैं किंतु उन्हें शिप्रा नदी की गहराई की जानकारी नहीं होती है जिसके चलते अक्सर हादसे हो जाते हैं। हालांकि शिप्रा के मुख्य घाटों पर गोताखोर और अन्य लोग सहायता के लिए उपस्थित रहते हैं। जिसके चलते कई लोग डूबने से बच जाते हैं।
यह भी पढ़ें…बाइक में डाला पेट्रोल निकला पानी, पंप पर हंगामा
नहीं लगे साइन बोर्ड
शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए देशभर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। दशाकर्म और पिंडदान के साथ ही पितरों के मोक्ष के लिए भी पूजा पाठ करवाने हेतु लोग उज्जैन आते हैं। शिप्रा नदी में स्नान के दौरान गहराई की जानकारी नहीं होने के कारण डूबने का खतरा बना रहता है। आश्चर्यजनक बात यह है कि जिला प्रशासन द्वारा कहीं पर भी गहराई से सतर्क रहने का साइन बोर्ड नहीं लगा है। कई स्थानों पर साइन बोर्ड लगे होने के कारण हादसे कम हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक
जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र
बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल
Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा
हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी
उज्जैन लॉकडाउन ने ली इंजीनियर की जान
UJJAIN-वैक्सीनेशन सेंटर पर इसलिए बुलानी पड़ी पुलिस
उज्जैन में पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव
फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया पीछा, वाहन छोड़कर भागे तस्कर
मामूली विवाद के बाद गांधीनगर में युवक की हत्या
कांग्रेस विधायक ने कहा सोनिया, प्रियंका गांधी को थी गलत फहमी
UJJAIN-पारदी गिरोह से लाखों का माल जब्त
ढाबे पर बदमाशों का उत्पात । आरक्षक की वर्दी फाडी
उज्जैन के मसाला व्यापारी के साथ लाखों की ठगी
Ujjain-अपहरण के बाद किशोर की हत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…