स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो काल पर मरीजों से पूछा कैसा मिल रहा है इलाज
जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य मंत्री ने किया संवाद
स्वास्थ्य मंत्री का वीडियो कॉल
हाईलाईट–
-
मरीजों ने को मिला बेहतर इलाज
-
स्वास्थ्य मंत्री ने लिया फिडबैक
-
तीसरी लहर के लिए हुई तैयारी
-
वीडियो कॉल पर किया संवाद
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सीधे मरीजों से मोबाइल के माध्यम से वीडियो कॉल पर चर्चा की। उन्होने अस्पताल में मिल रहे इलाज के बारे में भी पूछताछ की।
उज्जैन। Mon-26 July 2021
जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजो से सोमवार शाम को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कॉल पर संवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में मिल रहे इलाज के बारे में मरीजों से फिडबैक मांगा। मरीजों ने भी अस्पताल में मिल रहे इलाज पर संतोष जताया।
सोमवार को मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिला अस्पताल के आईसीयु वार्ड में भर्ती मरीज लक्ष्मी बाथम पति राजेश बाथम 35 साल से संवाद किया। उक्त महिला हार-फूल की दुकान संचालित करती है। सीने में दर्द के कारण भर्ती हुई उक्त मरीज द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि उनका उपचार जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.अजय निगम के द्वारा किया जा रहा है। यहां की समस्त प्रकार की सेवाओं एवं सुविधा के कारण बेहतर महसूस कर रही हूं। यहां पर मुझे समस्त सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, जो किसी प्रायवेट अस्पताल की सेवाओं के बराबर है।
यह भी पढ़ें…महाकाल मंदिर बेकाबु हुई श्रद्धालुओं की भीड़, भगदड़ मची
मुझे है विश्वास
ब्लेक फंगस वार्ड में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वीडियो कॉल से शाजापुर निवासी राहुल पिता कैलाशचन्द्र मालवीय से संवाद किया गया। राहुल ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि जब वह ब्लेक फंगस वार्ड में भर्ती हुआ था तब हालत काफी गंभीर थी। मुझे यह विश्वास ही नहीं था कि अब मैं स्वस्थ्य हो पाउंगा या नहीं। यहां पर डॉ.पीएन वर्मा एवं डॉ.अंशु वर्मा द्वारा दो माह से मेरा इलाज किया जा रहा है। जिसके कारण स्वस्थ्य हो रहा हुं। दोनों चिकित्सकों के उपचार एवं यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण मै अब स्वस्थ्य महसूस कर रहा हूं। मुझे आशा है कि मैं जल्द ही पूर्ण स्वस्थ्य हो जाऊंगा।
यह भी पढ़ें…पत्नी को फोन लगाया तो कर दी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
यह रहे उपस्थित
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी द्वारा किये गये वीडियो कॉल संवाद के दौरान सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल, डॉ.पीएन वर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ.जी.एस.धवन, आरएमओ, डॉ.अभिषेक जीनवाल, अस्पताल प्रबंधक, डॉ.अजय निगम, चिकित्सा विशेषज्ञ, दिलीप सिंह सिरोहिया, जिला विस्तार एवं माध्मय अधिकारी एवं नर्सिंग वार्डो मे कार्यरत नर्सिंग प्रभारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र
ऑक्सीजन प्लान्ट शुरू
संवाद के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि जिला उज्जैन में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगभग नियंत्रण में है। यहां लगभग एक माह से कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य है। उज्जैन जिले के लिये आबादी के मान से और अधिक वेक्सीन डोज प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया। यह भी बताया कि कोविड अस्पताल माधव नगर, चरक भवन में ऑक्सीजन प्लान्ट क्रियाशील है, जिससे पर्याप्त मात्रा मे ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा सकेगी एवं पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें…शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक
तीसरी लहर की तैयारी
कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिले में पर्याप्त व्यवस्था एवं पूर्ण बंदोबस्त कर लिये गये हैं। जिससे की आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल द्वारा यह भी बताया गया कि जिला अस्पताल के ब्लेक फंगस वार्ड में सिविल सर्जन डॉ. वर्मा द्वारा स्वयं के व्यक्तिगत उपकरण के द्वारा ब्लेक फंगस के मरीजों का उपचार एवं आपरेशन नि:शुल्क किया जा रहा है, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई।
यह भी पढ़ें…बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल
व्यवस्था देख खुश हुए
स्वास्थ्य मंत्री के संवाद के दौरान उनके द्वारा जिला उज्जैन में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा एवं विभाग के अधिकारियों के कार्यो की सराहना की गई और निरन्तर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया गया। पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा
हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी
उज्जैन लॉकडाउन ने ली इंजीनियर की जान
UJJAIN-वैक्सीनेशन सेंटर पर इसलिए बुलानी पड़ी पुलिस
उज्जैन में पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव
फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया पीछा, वाहन छोड़कर भागे तस्कर
मामूली विवाद के बाद गांधीनगर में युवक की हत्या
कांग्रेस विधायक ने कहा सोनिया, प्रियंका गांधी को थी गलत फहमी
UJJAIN-पारदी गिरोह से लाखों का माल जब्त
ढाबे पर बदमाशों का उत्पात । आरक्षक की वर्दी फाडी
उज्जैन के मसाला व्यापारी के साथ लाखों की ठगी
Ujjain-अपहरण के बाद किशोर की हत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…