भैंकर

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा-सगे भाई ने हाली के साथ कर दी हत्या

ब्लाइंड मर्डर -घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बांदका में खेत के पास मिला था युवक का शव

उज्जैन। घट्टिया थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक ब्लाइंड मर्डर (Blind Murder) का खुलासा कर दिया। युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई और खेत पर काम करने वाले हाली को गिरफ्तार किया है। मृतक शराब के नशे में मां-बाप और पत्नी के साथ ही आरोपी से विवाद करता था। जिससे परेशान होकर छोटे भाई ने वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े  इंजीनियर के हत्यारे बेटे को बचाने वाले पिता को भी पुलिस ने आरोपी बनाया

पानबिहार चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बांदका में सोमवार रात में खेत धर्मेंद्र पिता गणपत राजपूत 32 साल का खून से सना हुआ शव मिलने की सूचना के बाद घट्टिया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस के पास किसी भी प्रकार का कोई साक्ष्य नहीं था। कुल मिलाकर मामला ब्लाइंड मर्डर का हो गया था।

मंगलवार को उज्जैन के जिला अस्पताल में पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने गांव में रहने वाले कुछ संदिग्धों को हिरासम में लिया था। ब्लाइंड मर्डर का मामला होने के कारण मौके पर एएसपी आकाश भूरिया, एसडीओपी आरके राय ने थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान को जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़े इंजीनियर की हत्या, ढांचा भवन के समीप बदमाशों ने किया हमला

कॉल डिटेल से पकड़ाया आरोपी भाई

ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच कर संदिग्धों को हिरासत में लिया था। जबकि मृतक धर्मेंद्र के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने पर पुलिस के सामने जो आया उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। मौत से पहले मृतक से उसके सगे छोटे भाई से बात हुई थी। पुलिस को शंका हुई तो तत्काल छोटे भाई अर्जुन को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया। जहां वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबुल करते हुए अपने साथी हाली का नाम भी बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े  Ujjain-पैरोल से आए पति ने कर दी पत्नी की हत्या

यह भी पढ़े  Murder -दोस्ती में दगा, घायल युवक की तीन दिन बाद मौत

परिवार को करता था परेशान

एएसपी आकाश भुरिया ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र शराब पीने के आदी था। वह शराब के नशे में अक्सर गांव में हंगामा करता था। कई बार शराब के नशे में परिवार को भी परेशान करता था। कई बार उसने शराब के नशे में पत्नी के साथ भी मारपीट की। हत्या के कुछ दिन पूर्व ही शराब के नशे में आरोपी ने अपने मां और बाप के साथ मारपीट की थी। धर्मेंद्र की हरकतों से पूरा परिवार ही परेशान रहता था। जिसको लेकर छोटे भाई ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसमें अपने खेत पर काम करने वाले हाली को भी शामिल किया।

यह भी पढ़े  नकाबपोश बदमाशों ने चकरावदा टोल पर की तोड़फोड़

हाली को दिए 15 हजार

छोटे भाई ने धर्मेंद्र की हत्या करने की योजना बनाई और उसमें हाली को भी शामिल किया। इसके लिए आरोपी ने हाली को 15 हजार रुपए देने का वादा किया। योजना के तहत आरोपी ने धर्मेंद्र को कॉल कर कहा की उसका गांव के रहने वाले कुछ लोगों से विवाद हो गया है। तत्काल खेत पर आ जा, यह सुनकर बड़ा भाई धर्मेंद्र खेत पर पहुंच गया। उसे देखते ही छोटे भाई और हाली ने लोहे के पाई और कुल्हाडी से सिर पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने धर्मेंद्र को इस कदर मारा की उसका भेजा सिर के बाहर आ गया था।

ये भी पढ़े  पुलिस मुठभेड़ में पकड़ाए होटल कलश में लूट करने वाले आरोपी

यह भी पढ़े  तस्कर से लाखों की स्मैक जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को बरगलाया

ब्लाइंड मर्डर के बाद मंगलवार को आरोपी छोटा भाई जिला अस्पताल में शव लेने के लिए आया था। जहां पर उसने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया था। उसने मृतक धर्मेंद्र और गांव में रहने वाले बहादुर उर्फ गब्बर, सिद्धू और पप्पू सोलंकी के साथ 4 दिन पहले ही शराब की पार्टी के दौरान विवाद होने की जानकारी देते हुए। उनके ऊपर बड़े भाई की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने जब जांच की तो सभी आरोपी रात में ही गांव में मिल गए थे। जांच में सामने आया कि छोटे भाई और मृतक धर्मेंद्र के बीच भी शराब पीने की बात को लेकर विवाद हुआ था।

यह भी पढ़े  गुंडों की गैंग फिर से सक्रिय, आधा दर्जन वाहनों के कांच फोड़े

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

ब्लाइंड मर्डर में दो आरोपियों की गिरफ्तारी में घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, एसआई एबी खाखा, एसआई कविता मण्डलोई, एएसआई आरएस हाडा, प्रधान आरक्षक पन्नालाल अलावे, रविन्द्र मण्डलोई, आरक्षक शैलेन्द्र, महेन्द्र यादव, अरविन्द्र यादव, कपिल आणिया, सैनिक मोहनदास बैरागी, कमल बंजारा, जगदीशसिंह और सायबर सेल के जितेन्द्र पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ब्लाइंड मर्डर में घट्टिया पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक आरोपी को बड़ा भाई था। उसने अपने हाली के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या की। मृतक शराब के नशे में अपने माता-पिता, पत्नी के साथ मारपीट करता था। उसने कई बार आरोपी छोटे भाई से भी विवाद किया था।

सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

ये भी पढ़े  इस्कॉन मंदिर के पीछे वृद्ध की हत्या, बेटे को मारने आए थे आरोपी

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
मृदुल मधोक यूट्यूब कैसे कमा रहे करोड़ो FASTag वालों के लिए खास खबर, अभी देखें सड़क पर दौड़ेगी jawa 350 bike, यह है कीमत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में गाये राम भजन

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.