11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
केमिस्ट्री का पेपर खराब होने से तनाव में थी 11वीं की छात्रा
इंदौर में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। केमिस्ट्री का पेपर खराब होने से छात्रा तनाव में थी। छात्रा ने यह कदम उठाने से पहले सोशल मीडिया पर सर्च किया था कि मरने का सबसे आसान तरीका कौन सा है। छात्र ने YouTube पर दर्द रहित आत्महत्या के तरीके खोजे थे।
यह खुलासा 11वीं की छात्रा के परिजनों ने पुलिस के सामने किया है. पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है। परिजनों के बयान के आधार पर उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जायेगी। छात्रा का नाम मनस्वी वर्मा पिता प्रदीप वर्मा निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर था. मंगलवार को मनस्वी का केमिस्ट्री का पेपर था। जब वह परीक्षा देकर घर लौटी तो वह काफी तनाव में थी। परिवार ने उससे तनाव का कारण पूछा तो उसने कहा था कि पेपर खराब हो रहा है। इस पर परिजनों ने उसे समझाया भी था। आत्महत्या से पहले उसने खाना भी नहीं खाया था।
सहेली को किया आखिरी कॉल
मनस्वी ने सोमवार को आखिरी बार अपनी सहेली को फोन किया था। पुलिस ने उस सहेली से भी बात की है। पुलिस ने बताया कि मनस्वी ने अपनी सहेली से 11वीं क्लास की किताबों के बारे में बात की थी। साथ ही अगली परीक्षा के प्रश्न-उत्तर पर भी चर्चा हुई। उसके बाद वह उदास थी।
ठीक से नहीं हुई पढ़ाई
परिवार के अनुसार मनस्वी गुजराती गर्ल्स स्कूल की छात्रा थी। ऑनलाइन क्लास होने के कारण वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। चूंकि पिता सब्जी विक्रेता का काम करता है, इसलिए आर्थिक स्थिति सामान्य थी। इसलिए वह कोचिंग भी नहीं जा रही थी। ऑफलाइन परीक्षा के चलते छात्रा भी तनाव में थी। तीन भाई बहनों में इकलौती बहन मनस्वी तीन भाई-बहनों में इकलौती बहन थी। उसका बड़ा भाई राजू मजदूरी करता है। जबकि छोटा भाई नवीन आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है। मनस्वी मंगलवार को केमिस्ट्री का पेपर देने गए थी। लेकिन उसे परीक्षा में देर हो रही थी। इस वजह से पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार ने उसे स्कूल छोड़ दिया था।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…