नागझिरी स्थित एक गोदाम पर प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा। जहां से हजारों लीटर पाम ऑइल बरामद किया है। यहां ड्रम व लोहे के टैंक में हजारों लीटर तेल पाया गया वही गुजरात से भरकर आया तेल का एक टेंकर भी जप्त किया गया है। ऑइल के नमूने लेकर उन्हे जांच के लिए भेजा गया है वही प्रशासन ने बरामद किया गया ऑइल बिक्री के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
बुधवार को सूचना मिलने के बाद एडीएम नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी व खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को देवास रोड़ नागझिरी इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित संजय ट्रेडिंग कंपनी गोडाउन पर छापामार कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान गोडाउन पर लोहे के टैंक, ड्रम एवं गुजरात से आए टेंकर में कुल मिलाकर 26 हजार 880 किलाग्राम रिफाइण्ड पामोलीन तेल पाया गया। सूचना पर फर्म के प्रभारी विक्रेता संजय अग्रवाल उपस्थित हुए एवं खाद्य लायसेंस एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।
भेजा जा रहा था महिदपुर
मौके पर विक्रेता द्वारा महिदपुर के जैन नमकीन को 11 ड्रम रिफाइण्ड पामोलीन तेल लूज विक्रय हेतु बोलेरो पिकअप वाहन में लोड किया जा रहा था। मौके पर खाद्य तेल की रिपैकिंग-पैकिंग के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं पाया गया। विक्रेता ने बताया कि उसकी मदार गेट दौलतगंज में संजय ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से फर्म है, जिसमें उसके द्वारा खाद्य तेल की रिपैकिंग का व्यवसाय किया जाता है।
विक्रय पर प्रतिबंधित
एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम की फर्म पार्श्वनाथ प्रोटीन के माध्यम से गुजरात से क्रय किया गया है। टीम द्वारा यहाँ से रिफाइण्ड पामोलीन तेल के कुल 6 नमूने लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए एवं 30 लाख 89 हजार 820 रूपए किमत के 26 हजार 868 किलो खाद्य तेल अनुमानित मूल्य रुपए को आगामी आदेश तक विक्रय प्रतिबंधित किया गया।
यहा भी हुई कार्रवाई
साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी की एक टीम द्वारा सिद्दिका डेयरी, मोहन टॉकीज पर शिकायत की जांच हेतु निरीक्षण कर मिश्रित दूध का नमूना लिया गया। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा, बीएस देवलिया, श्रीमती वर्षा व्यास, प्रभुलाल डोडियार एवं नमूना सहायक सलीम खान आदि उपस्थित रहे।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।