इस तरह उज्जैन पुलिस ने खोज निकाले गुम हुए 53 स्मार्ट मोबाइल
पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला और एएसपी अमरेंद्र सिंह ने लोगों को वापस किए फोन
उज्जैन। Thu-04 mar 2021
उज्जैन पुलिस ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में 53 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल फोन वापस लौटा दिए। अपने गुम हुए फोन के मिलने की उम्मीद खो बैठे लोगों के चेहरे पर मोबाइल फोन मिलने से एक बार फिर रौनक लौट आई। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल और एएसपी अमरेंद्र सिंह ने लोगों को उनके मोबाइल सुरक्षित सौप दिए।
गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में 53 लोगों को उनके मोबाइल फोन लौटा दिए गए। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि शहर में अलग-अलग स्थानों से लोगों के फोन गुम हो गए थे। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। पुलिस की आईटी सेल ने गुम हुए मोबाइल को सर्विलांस के माध्यम से बरामद कर लिया। जिनकी कीमत 7 लाख 78 हजार रुपए बताई गई है। एसपी का कहना है कि मोबाइल गुम होने पर शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 व्हाट्सएप नंबर पर अपना नाम वैकल्पिक मोबाइल नंबर बिल की कॉपी और गुम हुए मोबाइल का आईएमईआई नंबर लिख कर भेज सकते हैं।
Ujjain-इस तरह पकडाए लाखों की चोरी के आरोपी
Ujjain-जेल में बंद शबनम के मैरिज हॉल को तोड़ा
मालगाडी के डिब्बे पर लगा रहा था लॉग जम्प, विद्युत लाईन की चपेट में आने से हो गई मौत
2 साल पहले गुम हुए थे 3 मोबाइल
एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों को सौपे गए। जिनमें जिनमें से तीन मोबाइल 2 साल पहले गुम हुए थे। जबकि 48 मोबाइल साल 2020 तथा दो मोबाइल इस साल गुम हुए थे। शिकायत मिलने पर पुलिस की आईटी सेल तकनीकी और विभिन्न ऐप के माध्यम से चोरी तथा गुम हुए मोबाइल को खोज लेती है।
वीडियो वायरल-चरक अस्पताल में महिलाओं के बीच चले ताल घुसे
UJJAIN-लेनदेन को लेकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को पीटा
Ujjain-कलेक्टर बंगले में पदस्थ होमगार्ड जवान ने किया दुष्कर्म
सर्विलांस से करते हैं सर्च
गौरतलब है कि बरामद किए गए सभी मोबाइल गुम हुए थे चोरी नहीं। शिकायत मिलने के बाद मोबाइल के आई एम ई आई नंबर को सर्विलांस पर सर्च किया जाता है। लोकेशन मिलने पर मोबाइल धारक को तुरंत मोबाइल लौटाने को कहा जाता है। जनवरी में भी 47 मोबाइल संबंधित लोगों को शॉप पर गए थे। जिनकी कीमत 8 लाख रुपए थी। एएसपी ने बताया कि मोबाइल गुम होने पर थाने में तथा ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है। इसके लिए फोन के ओरिजिनल पेपर जरूरी है।
Ujjain-किसके लिए विधायक महेश परमार ने मांगा वीरता पुरस्कार
UJJAIN-ढाई माह के विवाह का अंत, विवाहिता की संदिग्ध मौत
बेगम बाग में रहने वाले कुख्यात बदमाश का मकान जमींदोज
पुलिस वालों के मोबाइल भी लौटाए
पुलिस कंट्रोल रूम में आईटी सेल द्वारा बरामद किए गए 53 मोबाइलों को लौटाने के लिए पुलिस ने उनके मालिकों को पूर्व में ही सूचना कर दी थी। जिन लोगों को मोबाइल लुटाए गए उनमें कुछ पुलिसवाले भी शामिल है। वही एक अभिभाषक विवेक तिवारी का भी मोबाइल पुलिस ने खोज निकाला। जिसे पाकर अभिभाषक ने पुलिस की कार्यप्रणाली की तारीफ की।
सावधान उज्जैन की सड़कों पर वाहन चलाना हुआ खतरनाक
वीडियो वायरल-चरक अस्पताल में महिलाओं के बीच चले ताल घुसे
UJJAIN-लेनदेन को लेकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को पीटा
Ujjain-कलेक्टर बंगले में पदस्थ होमगार्ड जवान ने किया दुष्कर्म
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…