65 साल के वृद्ध का शातिर दिमाग, दंग रह गए पुलिस अधिकारी
-आईजी कार्यालय में रौब झाड़ना पड़ा महंगा, मांग रहा था मंत्रियों की गोपनीय जानकारी
पीएमओ कार्यालय का सलाहकार बनकर आईजी कार्यालय पहुंचे शातिर वृद्ध की कहानी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। कुछ दिन पहले ई-मेल कर उसने मंत्रियों की गोपनीय जानकारी मांगी थी। लेकिन ज्यादा चतुराई महंगी पड़ गई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
उज्जैन। Fri-18 Jun 2021
देवास रोड स्थित आईजी कार्यालय पहुंंचकर रौब झाड़ते हुए खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का सलाहकार बताने वाले शातिर वृद्ध को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसने कुछ दिन पहले ही आईजी और कमिश्नर को ई-मेल कर मंत्रियों की गोपनीय जानकारी मांगी थी। शंका होने पर माधवनगर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो वृद्ध की सच्चाई सामने आ गई। वह उज्जैन दुग्ध संघ का रिटायर्ड कर्मचारी है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह अधिकारियों से अपने निजी कार्य निकलवाना चाहता था। इसलिए उसने यह योजना बनाई।
थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि प्रमोद कुमार मेहता पिता स्व. विद्यानंद मेहता 65 साल निवासी ऋषिनगर को गिरफ्तार किया गया था। वह स्वयं को केन्द्रीय सर्तकता आयोग के सदस्य बता रहा था। जब उससे परिचय पत्र मांगा तो कोई परिचय पत्र नहीं दे सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं झूठ बोल रहा था। अधिकारियों से मेल-जोल बढ़ाने एवं अपने निजी काम आसानी से करवाने के लिए मैंने यह झूठी जानकारी दी है। जांच में सामने आया कि वृद्ध ने अपने ईमेल आईडी 15 जून को कमिश्नर उज्जैन और 16 जून का आईजी उज्जैन को ईमेल कर अपना पदनाम सीवीसी का सदस्य बताया था। उसने मंत्रियों की गोपनीय जानकारी मांगी थी। उसने मेल में भी सीसी में रखा है ताकि किसी प्रकार का संदेह न हो।
यह भी पढ़ें…उज्जैन पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से पकड़ा शातिर बदमाश
इस तरह पकड़ाया
माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधी को सूचना मिली थी कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन कार्यालय में एक शख्स आया है और अपने आप को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बता रहा है और एडीजी साहब से मिलना चाहता है। बोलचाल के तरीके से संदिग्ध लग रहा है। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ कार्यालय पहुंचे। यहां पूछताछ करने पर वृद्ध का नाम प्रमोद कुमार मेहता पता चला।
यह भी पढ़ें…चोरों ने मचाया आतंक, परिवार के लोगों को कर दिया कैद
सकते में आई पुलिस
आरोपी वृद्ध द्वारा खुद को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बताने पर संदिग्ध लगा। इस आधार पर पुलिस ने अपनी पूछताछ आगे बढ़ाई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि प्रमोद मेहता नाम का यह शख्स अभी हाल ही में दुग्ध संघ से रिटायर हुआ है और माधावनगर थाना क्षेत्र के ऋषि नगर में रहता है। वह शोहरत हासिल करने के उद्देश्य से खुद को केंद्रीय सदस्यता आयोग का सदस्य और पीएमओ का सलाहकार बताता था, जो पूरी तरह से फर्जी पाया गया।
यह भी पढ़ें…उज्जैन के वृद्ध का दावा, शरीर पर चिपक रही लोहे की वस्तु
नोटिस देकर छोड़ा
आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि वह उज्जैन दौरे पर आया है। इस दौरान उसे वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात करना है। उसने बताया कि अधिकारियों से मेलजोल बढ़ाने और अपना काम आसानी से कराने के लिए वह इस तरह का झूठ बोल रहा था। आरोपी के मोबाइल को पुलिस द्वारा चेक करने पर कई जानकारी हासिल की गई। फिलहाल आरोपी पर धारा 170, 419 और 511 में अपराध दर्ज कर उसे नोटिस जारी कर छोड़ दिया गया
यह भी पढ़ें…
UJJAIN-चामुंडा माता चौराहे पर दर्दनाक हादसा
शिप्रा नदी में इसलिए कुद गया इंदौर का युवक, डूबने से हुई मौत
जुआ घर पर पुलिस की दबिश, लाखों रुपए जब्त
28 जून से इन मंदिरों में श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
नशे की लत ने उसे पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
उज्जैन में आज से बंद हुआ लेफ्ट-राइट
तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने मचाई लूट
मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी ने फांसी लगाई
बेल्ट से बालक कर रहा था स्टंट, फांसी लगने से मौत
नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने सील कर दी दुकानें
बाबा महाकाल के होंगे दर्शन…मगर यह रहेगी शर्त
UJJAIN-पुलिस नहीं पहुंचती तो लूट लेते पेट्रोल पंप
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…