7 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी
-अमल आदेश के नाम पर किसान से मांगे से 10 हजार रुपए
उज्जैन।
7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को हलका क्रमांक 47 के पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। पटवारी ने किसान से अमल आदेश के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त में शिकायत के बाद शुक्रवार सुबह सिंहस्थ मेला कार्यालय के बाहर पटवारी ने किसान को रुपए लेकर बुलाया था।
ग्राम ताजपुर निवासी अमरसिंह की माता के नाम पैतृक जमीन है। जिसें बहनों और उसके बीच बांटी गई थी। जमीन की रजिस्ट्री भी हो गई थी। नामांतरण होने के बाद अमल आदेश के लिए तहसीलदार ने आदेश दिए थे। लेकिन हलका क्रमांक 47 के पटवारी इंदरसिंह कछवाय द्वारा काफी दिनों से आनाकानी की जा रही थी। किसान अमरसिंह ने अमल आदेश के लिए के पटवारी इंदरसिंह कछवाय से संपर्क किया। पटवारी ने अमल आदेश जारी करने के लिए 30 जून को 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। किसान ने पहले तो काफी मिन्नत की। लेकिन जब पटवारी नहीं माना तो उसने लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर पटवारी की शिकायत कर दी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त अधिकारियों ने योजना बनाई और एक बार फिर से किसान ओर पटवारी के बीच रिश्वत के रुपए कम करने की बात को रिकार्ड किया गया। बात रिकार्ड होने के बाद रिश्वत के रुपए देने का स्थान पटवारी द्वारा ही बताया गया। जिसके अनुसार लोकायुक्त टीम ने अपना जाल बिछा दिया।
वीडियों भी देंखे…
इशारा मिलते ही पटवारी को पकड़ा
लोकायुक्त की टीम ने रंग लगे हुए 7 हजार रुपए के नोट किसान को दिए। योजना के अनुसार शुक्रवार सुबह किसान ने पटवारी को फोन लगाया। पटवारी इंदरसिंह ने ग्रामीण को सिंहस्थ मेला कार्यालय के बाहर रिश्वत के रुपयों के साथ बुलाया। जहां पहुंचकर अमरसिंह ने पटवारी को रिश्वत की राशि दी। रुपए देते ही किसान ने लोकायुक्त अधिकारियों को इशारा कर दिया। सादी वर्दी में नजर रख रहे लोकायुक्त के अधिकारियों ने इशारा मिलते ही पटवारी को रंगेहाथ दबोच लिया।
हाथ रंगते ही पटवारी को होश उडे
पटवारी के पकड़ाते ही अधिकारियों ने उसके हाथ पकड़ कर धुलवाए हाथ पर रंग आते ही पटवारी के होश उड गए। मौके पर ही लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने घूसखोर पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। पटवारी की पैंट जब्त की गई है जिसमें उसने रिश्वत की राशि रखी थी। पटवारी को कार्रवाई के बाद मुचलके पर रिहा कर दिया गया। लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के अनुसार मामले में एक पत्र जिला प्रशासन को जारी किया जाएगा। जिसमें पटवारी को निलंबित करने की अनुशंसा की जाएगी। पटवारी के खिलाफ जल्द ही दस्तावेजी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
अंतर्राज्यीय गिरोह से 9 लाख के नकली नोट बरामद
शिव की सत्ता में मोहन को मिला नेतृत्व
आयोग को दी गलत जानकारी, लोक सूचना अधिकारी पर जुर्माना
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…